अग्रशक्ति सामाजिक मंच ने घरेलू कामगारों के लिए शिविर लगाया

02 Sep 2024 13:08:22

ag 
 
मुंबई, 1 सितंबर (आ.प्र.)
 
अग्रशक्ति सामाजिक मंच ने घरेलू कामगारों के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त लाभकारी योजनाओं का मार्गदर्शन करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया. ठाकुर विलेज की ओडीसी सोसाइटी में सूर्योदय फाउंडेशन के सहयोग से इसे आयोजित किया गया. संस्था अध्यक्ष शोभा अग्रवाल एवं पार्वती केडिया ने बताया कि केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की अधिकांश योजनाओं का लाभ उसके वास्तविक हकदारों तक सही जानकारी के अभाव और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के उपयोग की कमी की वजह से नहीं पहुंच पाता. हमारी संस्था ने इसी को दूर करने का बीड़ा उठाया है. इस शिविर में शोभा अग्रवाल ने यहां कामगारों और घरेलू मजदूरों को एक कार्ड दिए और बैंक खाते भी खुलवाए्‌‍. अंशु अग्रवाल ने जानकारी दी की भारी संख्या में कामगारों ने एवं ड्राइवरों ने इसमें हिस्सा लिया. अन्य सोसाइटी ने भी इसी प्रकार के लाभप्रद कार्यक्रमों की सराहना की.
Powered By Sangraha 9.0