भारत ने बांग्लादेश काे 280 रन से हराया

    23-Sep-2024
Total Views |
 
 
 

India 
 
रविचंद्रन अश्विन (6 विकेट) और रवींद्र जडेजा (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत पहले टेस्ट मैच के चाैथे दिन रविवार काे सुबह के सत्र में बांग्लादेश की टीम काे 234 के स्काेर पर ढ़ेर कर मुकाबला 280 रनाें से जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने दाे टेस्ट मैचाें की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.वही भारतीय गेंजबाज रविचंद्रन अश्विन काे प्लेयर ऑफ द मॅच चुना गया.चेपाॅक स्टेडियम में रविवार काे मैच के चाैथे दिन भारत ने दिए 515 रन चेज कर रही बांग्लादेश काे दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया. इससे पहले भारतीय कप्तान राेहित शर्मा ने 4 विकेट पर 287 रन पर दूसरी पारी घाेषित की और बांग्लादेश काे 515 रन का टारगेट दिया.
 
टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी.पहला मैच जीतने के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 सीजन के पाॅइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टीम के अब 71.67% पाॅइंट्स हाे गए हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम (39.19%) छठे नंबर पर है.बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांताे ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी काे आगे बढ़ाया. दाेनाें 48 रन की साझेदारी कर चुके थे, तभी भारतीय कप्तान राेहित शर्मा ने हाेम बाॅय रविचंद्रन अश्विन काे बाॅल थमा दी. अश्विन ने पहले ओवर में विकेट दिलाया. उन्हाेंने शाकिब काे यशस्वी जायसवाल के हाथाें कैच कराया.
 
शाकिब 25 रन बनाकर पवेलियन लाैटे. यहां टीम का स्काेर 194 रन था.शाकिब के आउट हाेने के बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने लगे.टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए. कप्तान नजमुल हसन शांताे 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया.जडेजा काे भी 5 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के 6 बैटर्स काे आउट किया. उन्हाेंने तीसरे दिन 3 और चाैथे दिन 3 विकेट हासिल किए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 5 सफलताएं हासिल कीं.उन्हाेंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके.