सत्यपाल मलिक ने किया महाविकास आघाड़ी का समर्थन

    23-Sep-2024
Total Views |
 
 

Malik 
 
माताेश्री में उद्धव ठाकरे से मिले, बीजेपी पर भी साधा निशाना जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनैतिक दलाें के नेताओं के बीच मुलाकातें तेज हाे गई हैं.जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार काे ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दाैरे काे लेकर राजनैतिक गलियाराें में तरहतरह की चर्चाएं हाे रही हैं.जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुंबई के माताेश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की.इस बार मलिक ने आगामी विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी की आलाेचना की है.
 
हम विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी का समर्थन कर रहे हैं. वह चुनाव प्रचार सभाओं के लिए महाराष्ट्र आएंगे. उन्हाेंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन समेत बीजेपी की हार हाेगी.हरियाणा में बीजेपी सिर्फ 20 सीटें जीतेगी - मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का असर देश के राजनीतिक हालात पर पड़ेगा. सत्यपाल मलिक मुंबई में नागरिक संगठन के एक कार्यक्रम में बाेल रहे थे. सत्यपाल मलिक ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी की है. हरियाणा में कांग्रेस करीब 60 सीटें जीतेगी. जबकि बीजेपी सिर्फ 20 सीटें जीतेगी. 2019 पुलवामा हमले में 40 सीएसपीएफ जवान शहीद हाे गए.उन्हाेंने इस हमले की व्यापक जांच की मांग की है.