देशभर के रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया

23 Sep 2024 18:42:07
 
 

Railway 
 
हरियाणा में महापंचायत के बाद किसानाें ने लिया महत्वपूर्ण फैसलाकिसानाें की महापंचायत ने 3 अ्नटूबर काे देशभर के रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया. हरियाणा में महापंचायत के बाद किसानाें का यह महत्वपूर्ण फैसला रविवार काे हुई बैठक में लिया गया. इस माैके पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- बीजेपी से बदला लेने का समय आ गया है. हरियाणा में पंचायतें कर भाजपा की ओर से किसानाें पर किए अत्याचार काे याद कराया जाएगा. पंधेर ने कहा कि किसान हरियाणा में भाजपा की हार में हिस्सेदार बनेगा. किसान महापंचायत में सरवन सिंह पंधेर के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल, अमरजीत सिंह माेहड़ी सहित कई किसान नेता शामिल हुए. पिपली गांव में हुई महापंचायत के बाद सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार के अत्याचार किसानाें पर किए हैं. अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है.
 
हम पंचायत कर हरियाणा के किसानाें काे याद दिला रहे हैं कि किस प्रकार से किसानाें पर बल का प्रयाेग किया गया और किस प्रकार से किसान शुभकरण काे शहीद किया गया.पंधेर ने बताया कि 3 अक्टूबर काे पूरे भारत में 2 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे. आने वाले समय में किसान आंदाेलन काे और भी गति दी जाएगी. वहीं, किसान नेता अमरजीत सिंह माेहड़ी ने कहा कि हमारे आंदाेलन का उद्देश्य दूसरे राजनीतिक दलाें काे भी सचेत करना है कि अगर सत्ता में आने के बाद वह किसानाें के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार करेंगे ताे किसान एकजुट हाेकर उनके खिलाफ भी लड़ाई लड़ेगा.उन्हाेंने कहा कि किसान अपनी मांगाें काे लेकर लगातार आंदाेलन कर रहे हैं. आने वाले समय में इस आंदाेलन काे और भी तेज किया जाएगा. आज पिपली में हुई किसानाें की पंचायत काे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर रही. इससे पहले किसानाें ने जींद में भी महापंचायत की थी.
Powered By Sangraha 9.0