‌‘मुंबई न्यूज पेपर वेंडर्स वेलफेयर एसोसिएशन' ट्रस्ट को चेक भेंट

26 Sep 2024 13:22:34
 
m
 
मातोश्री में मुंबई और ठाणे के समाचार-पत्र विक्रेताओं की मदद के लिए स्थापित किए गए ‌‘मुंबई न्यूज पेपर वेंडर्स वेलफेयर एसोसिएशन' ट्रस्ट को दै. सामना और द दांगट न्यूज पेपर एजेंसी द्वारा पहला चेक उद्धव ठाकरे के हाथों ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष देसाई और उपाध्यक्ष बाजीरावसेठ दांगट को सौंपा गया. इस अवसर पर विवेक कदम, रॉकी रॉड्रिक्स, संजय तेलंगे, दीपक शिंदे, शरद सुरवसे, मनोज जयस्वाल, अजय भट, डी.बी. शर्मा, चारुदत्त दांगट, वसंत पाटिल, योगीराज वाणी, गुलाब यादव, अथी बालमुरुगन, शिवपाल दुबे, समीर कुलकर्णी, संतोष वालवलकर, मधुसूदन सदडेकर, अजीत पाटिल, संजय चौकेकर, रवि चिले और मुंबई के समाचार-पत्रों के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0