मुंबई, 25 सितंबर (वि.प्र.)
पश्चिम रेलवे ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2024 की तैयारियों के तहत एक व्यापक अभियान शुरू किया है. यह अभियान केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार 16 अगस्त, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में सतर्कता और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है. इस अभियान के तहत पश्चिम रेलवे ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इनमें सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, वॉकथॉन और अन्य गतिविधियां शामिल हैं. हाल ही में पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में साइबर हाइजीन एंड सिक्योरिटी विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार में रेलवे अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया. मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया और इसके बाद एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया. मुंबई सेंट्रल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी इसी विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. पश्चिम रेलवे ने नैतिकता और शासन पर भी विशेष जोर दिया है. इसी क्रम में नैतिकता और शासन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.