मुंबई, 26 सितंबर (वि.प्र.)
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (डब्लूआरडब्लूडब्लूओ) ने हाल ही में रेल कर्मचारियों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक अनूठी पहल की है. संगठन ने निबंध और ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. पश्चिम रेलवे मुख्यालय के गोडबोले हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में डब्लूआरडब्लूडब्लूओ की अध्यक्षा क्षमा मिश्र ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए थे. निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दोस्ती, स्वच्छता, प्रदूषण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. वहीं, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
सभी मंडलों में मिला जबरदस्त रिस्पांस
यह प्रतियोगिता केवल मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में आयोजित की गई. सभी मंडलों में इस प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिसाद मिला और बड़ी संख्या में बच्चों ने इसमें भाग लिया. क्षेत्रीय स्तर पर चुने गए विजेताओं को एक साथ रखा जाएगा और चुने गए विजेता भारतीय रेल के प्रतिभागियों में से राष्ट्रीय स्तर के विजेता बनेंगे. पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की इस पहल से बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी. साथ ही, इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मवेिशास भी बढ़ता है.