वाकड़ में 120 ‌‘लाड़ली बहनों' ने भाजपा में प्रवेश किया

03 Sep 2024 14:44:16

laa 
 
पिंपरी, 2 सितंबर (आ.प्र.)
 
भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में सफल रही है. महायुति सरकार युवाओं को मुख्यमंत्री लाड़की बहीण योजना, युवा प्रशिक्षण के माध्यम से लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है, भाजपा शहर अध्यक्ष शंकर जगताप ने अपील की कि भाजपा के कार्यालय कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें जनता का वेिशास कायम रखने के लिए योजनाएं अधिक प्रभावी ढंग से बनाई जा रही हैं. चिंचवड़ विधानसभा का विस्तारित सत्र रविवार को वाकड़ में आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शंकर जगताप आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व बूथ प्रमुखों को मार्गदर्शन देते हुए बोल रहे थे. इस अवसर पर महिला बहनों के लिए महागठबंधन सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़की बहीण योजना से प्रोत्साहित होकर 120 महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
 
इस अवसर पर मुख्य मार्गदर्शक पूर्व राज्य मंत्री संजय भेगड़े, विधायक अेिशनीताई जगताप, पूर्व महापौर उषा ढोरे, प्रदेश सदस्य मोरेेशर शेडगे, महासचिव नामदेव ढाके, महेश कुलकर्णी, चिंचवड़ विधान सभा के प्रदेश पदाधिकारी, नगरसेवक, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, शक्तिकेंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक अेिशनी जगताप ने दर्शकों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत चिंचवड़ विधानसभा संयोजक कालूराम बारणे ने की. नव मतदाता पंजीकरण अभियान एवं मतदाता सूची अध्ययन कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ मनपा में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं शहर हित में लिए गए निर्णयों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महाराष्ट्र सरकार, पूर्व महापौर उषा ढोरे, नामदेव ढाके को बधाई देते हुए महाराष्ट्र सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण योजना एवं संविधान जागर,लाड़की बहीण योजना राजेंद्र राजापुरे, मनोज तोरदामल, बिभीषण चौधरी ने प्रस्ताव पेश किया और इसे मंजूरी दे दी गई्‌‍. संचालन मोरेेशर शेडगे ने तथा आभार संदीप कस्पटे ने व्यक्त किया.
 
मतदाता पंजीकरण अभियान तेजी से किया जाएगा
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिंचवड़ विधानसभा का विस्तारित कार्यकारिणी सत्र वाकड़ में आयोजित किया गया. मावल लोकसभा चुनाव में चिंचवड़ से महायुति के उम्मीदवार को 75 हजार से ज्यादा वोट मिले. कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से विधायक चुनने का संकल्प लिया है. इसके लिए सदस्य पंजीकरण एवं मतदाता पंजीकरण अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जायेगा.
                                                                                                - शंकर जगताप, शहर अध्यक्ष, भाजपा पिंपरी चिंचवड़ शहर
Powered By Sangraha 9.0