अमेरिकन दूतावास अधिकारियों द्वारा पीसीसीओई का दौरा

    03-Sep-2024
Total Views |

us 
 
पिंपरी, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पिंपरी-चिंचवड़ कॉजेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीसीओई) में सौर ऊर्जा पर चलने वाले मौसम एवं वायु निरीक्षण केंद्र का मुंबई स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास के अधिकारी ब्रेंडा सोया ने दौरा किया. यहां को- ऑर्डिनेटर अनन्या घोष एवं पीसीसीओई के प्रोफेसर एवं स्टूडेंट्स उपस्थित थे. ब्रेंडा सोया ने मौसम निरीक्षण केंद्र के कार्य, विद्यार्थियों द्वारा ग्रहण की गई शिक्षा एवं मौसम के बदलाव के विषय में जानकारी प्राप्त की. नवंबर 2023 में सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (सीयूएनवाई) एवं पिंपरीचिंचव ड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा इस केंद्र की स्थापना की गई. यह केंद्र यूएस कॉन्सुलेट जनरल-मुंबई द्वारा ब्रॉन्क्स समुदाय को प्रदान किए गए अनुदान की राशि से स्थापित किया गया यक केंद्र बीसीसी, सीयूएनवाई एवं पिंपरी-चिंचवड़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से विकसित किया गया. सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के केमिस्ट्री विभाग प्रमुख, अर्थ व एन्वायर्नमेंटल साइंस प्रोफेसर नील फिलिप्स एवं प्रो. परिमिता सेन की पहल पर शुरू किया गया मौसम केंद्र मौसम से संबंधित डाटा- तापमान, आर्द्रता, सौर विकिरण, अतिनील किरण एवं हवा की गुणवत्ता की जानकारियां संकलित करता है. इसमें संकलित किया गया डाटा डेवीस वेदर लिंक के जरिए उपलब्ध हो जाता है. यह मौसम के बदलाव की समीक्षा हेतु उपयुक्त होता है.