संत ज्ञानेश्वर क्रीड़ा संकुल का सिंथेटिक ट्रैक खस्ताहाल

03 Sep 2024 14:35:30

saint 
 
भोसरी, 2 सितंबर (आ.प्र.)
 
इंद्रायणीनगर स्थित संत ज्ञानेश्वर क्रीड़ा संकुल में साल भर पहले ही लगाया गया नया ‌‘सिंथेटिक ट्रैक' उखड़कर पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इस ट्रैक के लिए सिर्फ एक साल पहले किया गया चार करोड़ रुपए का खर्च व्यर्थ हो गया है. पिंपरी-चिंचवड़ शहर के एथलेटिक्स की प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शहर में एकमात्र सिंथेटिक मैदान इंद्रायणीनगर में है. यहां 400 मीटर लंबा 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक है. यह ट्रैक दस साल पहले बनाया गया था, मगर कई सालों तक खिलाड़ियों की नियमित प्रैक्टिस एवं विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन यहां होने के चलते पुराना ट्रैक खराब हो गया था. करीब 4 करोड़ की लागत पर पिछले साल (2023) पुराने ट्रैक को बदलने का कार्य शुरू किया गया व नवंबर में उसे खिलाड़ियों के लिए खोला गया. उसके सिर्फ दो महीने बाद ही मरम्मत के नाम पर फिर उसे बंद कर दिया गया. अंतत: 15 मार्च 2024 को इसे पुन: खोला गया, मगर सिर्फ तीन-चार दिनों में ही नया ट्रैक फिर उखड़ गया! उल्लेखनीय है कि जब इस ट्रैक की मरम्मत की गई थी, तभी प्रशिक्षकों ने दावा किया था, कि यह ट्रैक एक साल से ज्यादा नहीं टिक सकेगा, क्योंकि इस ट्रैक के निर्माण के दौरान भारी लापरवाही बरती गई थी. हाल ही में इस ट्रैक पर पुलिस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का चयन किया गया था. उसके बाद यह ट्रैक पूर्णत: खराब हो चुके हैं. यहां बड़ी संख्या में पहुंचने वाले खेल प्रेमियों को निराश होकर लौटना पड़ता हैं.
 
प्रोजेक्ट के कार्य की जांच हो : अजित गव्हाणे
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष अजित गव्हाणे ने कहा- इस क्रीड़ा संकुल में प्रतिदिन 300 से 400 एथलेट प्रैक्टिस के लिए आते हैं. इस ट्रैक की बार-बार मरम्मत करानी पड़ रही है. पुराना सिंथेटिक ट्रैक करीब दस सालों तक कार्यरत रहा. नए ट्रैक पर दोगुना खर्च करने के बावजूद वहा छह महीने भी नहीं चल सका. इस काम की क्वालिटी को लेकर भारी आशंका जताई जा रही है. हमारी मांग है कि इस प्रोजेक्ट के कार्य की जांच हो.
Powered By Sangraha 9.0