मुंबई, 2 सितंबर (वि.प्र.)
पश्चिम रेलवे के एक कर्मचारी ने अपनी त्वरित सोच और प्रशिक्षण के दम पर एक यात्री की जान बचाई है. यह घटना मरीन लाइन्स स्टेशन पर हुई, जहां स्टेशन अधीक्षक प्रदीप वेिशास ने एक बेहोश यात्री को ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर के माध्यम से सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. 29 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे, प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर एक यात्री अचानक बेहोश हो गया. वेिशास ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर यात्री को स्टेशन के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में ले जाया और अन्य कर्मचारियों की मदद से सीपीआर शुरू किया. लगभग 15 मिनट के प्रयास के बाद यात्री को होश आया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वेिशास ने बताया कि उन्हें हाल ही में रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट द्वारा डिफिब्रिलेटर का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके कारण वे इस आपातकालीन स्थिति में यात्री की मदद कर पाए. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने इस घटना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और मानवीय मूल्यों का प्रमाण है.