मैंने अपनी मां से समाज सेवा का व्रत लिया : प्रमिला सांकला

04 Sep 2024 11:46:35
 
jad
 
  
नऱ्हे, 3 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मां से हमें सीख मिलती रहती है. समाज सेवा के गुण मुझे अपनी मां से मिले. प्रमिला सांकला ने कहा, समाज में जरूरतमंदों को देखकर बहुत दुख होता है. इसीलिए मैंने उनकी सेवा करने का व्रत लिया है. वह जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा आदर्श माता पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बोल रही थीं. यह छठा आदर्श माता पुरस्कार नऱ्हे स्थित प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधवर ऑडिटोरियम में शनिवार (31 अगस्त) को प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य मृदा एवं जल संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव सुनील चव्हाण की मां सुशीला चव्हाण, पुणे के पूर्व मेयर प्रशांत जगताप की मां रत्नप्रभा जगताप और सिद्धिविनायक ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सांकला की मां प्रमिला सांकला को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
 
यह विशेष समारोह संस्था की कोषाध्यक्ष सुरेखा सुधाकरराव जाधवर के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुंबई की पुलिस उपायुक्त अेिशनी सानप, राज्य मृदा एवं जल संरक्षण प्रमुख सचिव सुनील चव्हाण, सिद्धिविनायक समूह के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सांकला, कर्नल महादेव घुगे, राहुल जगताप, पूजा पारगे, प्राचार्य डॉ. सुधाकर जाधवर, उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर, कोषाध्यक्ष सुरेखा जाधवर एवं अन्य उपस्थित थे. माहेर संस्था की संस्थापक और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर लूसी कुरियन ने कहा कि मैं पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती. मैं इस वेिशास पर काम कर रही हूं कि प्यार ही धर्म है. समाज में भी ऐसा काम होना चाहिए. अेिशनी सानप, रत्नप्रभा जगताप, सुनील चव्हाण, राजेश सांकला ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
Powered By Sangraha 9.0