छत्रपति राजाराम मंडल इस वर्ष बनाएगा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति

मंडल के अध्यक्ष युवराज निंबालकर ने पत्रकार-वार्ता में दी जानकारी; प्रसिद्ध कलाकार कर रहे हैं निर्माण

    04-Sep-2024
Total Views |
 
golden
 
   
पुणे, 3 सितंबर (आ.प्र.)
 
सदाशिव पेठ मे स्थित छत्रपति राजाराम मंडल इस वर्ष गणेशोत्सव के अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कर रहा है. नागरिकों को महाराष्ट्र और पंजाब की संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी हो इसी उद्देश्य से इस वर्ष स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है. यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष युवराज निंबालकर ने मंगलवार को पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकारवाता र् में दी. इस अवसर पर संतसिंह मोखा, चरणजीतसिंह सहानी, परमजीतसिंह गांधी, कैप्टन टी.पी.सिंह, बलदेवसिंह ओबेरॉय, सुरिंदरसिंह धुीपर, मोहिंदरसिंह खंदारी, गुरबीरसिंह मखीजा, जसपालसिंह आनंद, मनजीतसिंह विरदी उपस्थित थे. मंडल में श्री की प्राण प्रतिष्ठापना शनिवार (7सितंबर) को होगी.
 

golden 
 
 
 
 
शाम सात बजे स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले, पुलिस उपायुक्त संदीपसिंह गिल, उद्यमी पुनीत बालन, मनजीत कॉटन के निदेशक मनजीत राजपाल, वाधवानी ग्रुप के नरेश वाधवानी ,एबीपी माझा के पत्रकार मिकी घई की उपस्थिति में होगा. इस अवसर पर पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के 40 गुरुद्वारों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे. युवराज निंबालकर ने कहा कि स्वर्णमंदिर की प्रतिकृति 65 फीट ऊंची है. यह मंदिर 42 फीट चौड़ा और 64 फीट लंबा है. मंदिर के किनारे 12 फीट का तालाब है और मंदिर की पिछली दीवार 90 फीट बाय 35 फीट की है. कला दिग्दर्शक मिरॅकल इवेंट्स के विनायक रासकर, वीरेंद्र आत्मजा यह स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति बना रहे हैं. दर्शन के समय सिर ढंकना आवश्यक होगा गणेशोत्सव के लिए बनाई जा रही स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति देखने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था होगी.
 
प्रतिकृति के दर्शन के समय सिर पर दुपट्टा बांधना होगा. पुरुषों के लिए विशेष रुप से बनाए गए नारंगी रंग के सिर के कवर ओर महिलाओं के लिए दुप्पटा पहनना होगा. पुणे के सभी गुरुद्वारा और गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार कैम्प के सहयोग में सक्रिय रुप से भाग ले रहे हैं. यहां आने वाले सभी लोगों को सूखा प्रसाद दिया जाएगा. प्रतिकृति के अंदर रखी गई एलईडी स्क्रीन पर सिख धर्म और हमारे इतिहास का संदेश प्रसारित किया जाएगा. यह जानकारी पत्रकार-वार्ता में दी गई.