टेम्पेस्ट एडवर्टायजिंग ने तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीत्ो

04 Sep 2024 11:56:32
 
aaaaa
 
 
 
शिवाजीनगर/बेंगलुरु, 3 सितंबर (आ.प्र.)
 
इंटरनॅशनल एडवर्टायजिंग एसोसिएशन (IAA ) और इंडियन मार्केटिंग अवार्ड्स (आईएमए) 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग ने 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत्ो हैं. एजेंसी ने एक विज्ञापन अभियान के लिए IAA पुरस्कार जीता, वहीं आईएमए में गोल्ड अवार्ड और बैंगलोर में आदर्श ग्रुप के टीवीसी विज्ञापन के लिए सिल्वर अवार्ड जीता है. बता दें कि टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग ने ऑटिज्म के बारे में जागरूकता पैदा की. इस विज्ञापन कैंपेन के लिए ऑटिस्टिक बच्चों की विशेषताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अल्बर्ट आइंस्टीन, चार्ल्स डार्विन और लियोनार्डो दा विंची जैसी प्रतिभाओं के उदाहरणों का उपयोग किया गया था, जो बचपन में ऑटिस्टिक थे. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सीईओ और एमडी रोहित जावा आईएए जूरी के अध्यक्ष थे.
 
वहीं टेम्पेस्ट के विजेता कैपेन का चयन करने वाली विशिष्ट जूरी में अनुपमा रामास्वामी (संयुक्त एमडी और सीसीओ, हवास), मुकुंद ओलेटी (सॉसियो वीएमएल), केवी श्रीधर (पॉप्स) और राज नायर (सीसीओ गराज) शामिल थे. सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए, टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग ने एक साथ हैदराबाद में सत्वा लेकरिज के लॉन्च के लिए आईएमए में गोल्ड अवार्ड और बैंगलोर में आदर्श ग्रुप के टीवीसी विज्ञापन के लिए सिल्वर अवार्ड जीता. IAA पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया था. वहीं एक्सचेंज4मीडिया (ई4एम) द्वारा प्रस्तुत इंडियन मार्केटिंग अवार्ड्स 2024 उद्योग के दिग्गजों की उपस्थिति में बेंगलुरु में मनाया गया. टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग की रचनात्मक क्षमता का प्रमाण ये पुरस्कार टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग की रचनात्मक क्षमता का प्रमाण हैं.
 
हम न केवल महान कार्य करते हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी भी लेते हैं. यह ऑटिज्म जागरुकता अभियान समाज में जागरूकता पैदा करने और सभी के लिए अधिक समावेशी वातावरण बनाने में हमारा योगदान है. सत्वा लेकरिज लॉन्च अभियान ने वास्तव में टेम्पेस्ट की किसी भी चीज में अग्रणी होने की क्षमता साबित कर दी है. वहीं, आदर्श ग्रुप का टीवीसी भी हमारे लिए बहुत आत्मीय रचना है और मुझे उन सभी टेम्पेस्टियनों पर बहुत गर्व है जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण किया. इन शब्दों में टेम्पेस्ट एडवरटाइजिंग के एमडी तुराब लाकड़ावाला ने भावनाएं व्यक्त की.
Powered By Sangraha 9.0