बदलापुर व मालवण हादसे के आरोपी गृहमंत्री व डीजीपी से संबंधित

05 Sep 2024 10:31:55
 
congress
 
 
 
पुणे, 4 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बदलापुर रेप केस और मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के आरोपियों का संबंध गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से है. यही कारण है कि 8 दिन बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रश्मि शुक्ला पर यह सीधा आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य में इवेंट सरकारें हैं और राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है. राज्य के इतिहास में सबसे निष्क्रिय गृहमंत्री फडणवीस हैं. आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में पश्चिम महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा के लिए बुधवार को पुणे में एक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, प्रणीति शिंदे, सतेज पाटिल आदि उपस्थित थे. इस मौके पर पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महायुति सरकार के कामकाज की कड़ी आलोचना की गयी. नाना पटोले ने कहा कि पुणे में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. कोयता गैंग ने उत्पात मचाया हुआ है. फायरिंग हो रही है और सरकार की धाक ख़त्म हो गई है. यह सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने से ज्यादा वसूली पर ध्यान दे रही है. पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का चयन गलत तरीके से किया गया है. क्या मालवण और बदलापुर कांड के आरोपी पाकिस्तान में हैं? वे अभी तक कैसे नहीं मिल रहे हैं. फडणवीस और आरोपियों के बीच विशेष संबंध है और शुक्ला उनकी मदद कर रही हैं.
 
नाना पटोले ने कहा कि बाढ़ को लेकर किसान चिंतित हैं. एमपीएससी छात्रों के आंदोलन को कुचला जा रहा है. छोटी बच्चियां स्कूलों में असुरक्षित हैं. शक्ति कानून लाया गया, लेकिन अभी तक यह मंजूर नहीं हुआ है. लाडकी बहीण योजना एक इवेंट है और इसके प्रचार-प्रसार पर 470 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इस तरह जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है. वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि यह सरकार सरकारी खजाने को साफ करके वोट पाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है. मूर्तिकार जयदीप आपटे ने कहां पनाह ली है? पर्सेंटेज (प्रतिशत) में इस सरकार का हाथ कोई नहीं थाम सकता. राज्य की अस्मिता और गौरव गुजरात के खूंटे से बांधा गया है. एसटी की हड़ताल जारी है. जब हमारी सरकार थी, तब एक मोहरे को आगे कर आंदोलन किया गया. तब विलय की मांग की जा रही थी. इस पर सरकार अब चुप क्यों है?
 
 मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनाव के बाद तय होगा
 नाना पटोले ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) मंगलवार पेठ में जमीन बिल्डर को देने पर आमादा है. यह कैंसर अस्पताल की जगह है. 500 करोड़ की जमीन 70 करोड़ में दी जा रही है. फंड जुटाने के नाम पर सरकार की प्रॉपर्टीज धड़ल्ले से किराए पर दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनाव के बाद तय किया जाएगा.
 
राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ी
 
 रमेश चेन्निथला ने कहा, राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. आए दिन हत्याएं हो रही हैं. हत्या, बलात्कार, महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़े हैं. सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सामाजिक शांति के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. सरकार केवल घोटाले, वसूली और जितना मिल सके उतना हड़पने में लगी हुई है. किसानों को मदद नहीं मिल रही है और लोग महंगाई से त्रस्त हैं. हम इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के सामने जा रहे हैं. हमें वेिशास है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी जनता हमारा साथ देगी.
Powered By Sangraha 9.0