हार के डर से अजित पवार के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट की तैयारी ः रोहित पवार

05 Sep 2024 10:39:49
 
aaaa
 
 
 
पुणे, 4 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ सकता है, यह ध्यान में आने से अजित पवार के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट का निर्माण कर महाविकास आघाड़ी के वोटों में दरार डालने का प्रयास जारी है. यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने बुधवार को पत्रकार-वार्ता में की. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पुणे में पत्रकार-वार्ता हुई. इसके बाद राजनीतिक विषय पर रोहित पवार ने पत्रकारों से बातचीत की. राज्य सरकार की माझी लाडकी बहीण योजना के पोस्टर पर केवल अजित पवार का फोटो, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में अजित पवार अनुपस्थित आदि प्रश्नों पर रोहित पवार ने जवाब देते हुए कहा कि सत्ता में तीन पार्टियां एकसाथ होते हुए माझी लाडकी बहीण योजना कार्यक्रम में खुद की पार्टी के नेता को प्रमोट किया जाता है.
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना पर बोलते हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उसी योजना पर बोल रहे है. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस योजना पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. इससे महाविकास आघाड़ी के वोटों में दरार डालने थर्ड फ्रंट को आगे लाने की तैयारी जारी होने का दिखाई दे रहा है. उसके लिए दिल्ली से आदेश दिया गया होगा. यह थर्ड फ्रंट अजित पवार की पहल से किया जाए.
 
उनके माध्यम से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के वोट कम कर मनसे को आगे कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वोट कम करने तथा कांग्रेस के वोट कम करने अन्य दलों को थर्ड पार्टी में शामिल करने का तय हुआ लग रहा है. रोहित पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार टिप्पणी की. फडणवीस ही चालाकी तथा विपक्ष के नेताओं को सता रहे हैं. अनिल देखमुख को सीबीआई से मिले नोटिस के पीछे फडणवीस ही हैं. फडणवीस को जो बोलना होता है, वह वे चार-पांच छोटे विधायकों के जरिए बुलवाते हैं.
Powered By Sangraha 9.0