केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि काेई भी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 काे वापस नहीं ला सकता है. आगे उन्हाेंने कहा कि 2 निशान, 2 प्रधान की बात करने वालाें काे जनता स्वीकार नहीं करेगी. नेशनल काॅन्फ्रेंस के लीडर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल-370 बहाल करने के लिए सुप्रीम काेर्ट जाने की बात कही थी. जिसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पटना एयरपाेर्ट पर मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं. नित्यानंद राय ने कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्हाेंने कहा है कि मैं ताे कांग्रेस से पहले पूछना चाहता हूं कि फारूक अब्दुल्ला के चुनावी एजेंडा में जाे घाेषणाएं है, उससे क्या वह सहमत हैं ? उन्हाेंने कहा इस देश में दाे निशान और दाे प्रधान की बात नहीं चलेगी. उन्हाेंने आगे कहा कि कांग्रेस घाेषणा भी कर रही है कि हमारी सरकार आएगी ताे धारा 370 वापस लाएंगे, लेकिन काेई भी इसे वापस नहीं ला सकता है. भारत के माथे पर जाे कलंक था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के नेतृत्व में समाप्त कर दिया गया.