यातायात में बाधा को लेकर गणेश मंडल सावधानी बरतें

07 Sep 2024 14:22:52
 
tra
 
पिंपरी, 6 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इस वर्ष गणेशोत्सव को इको-फ्रेंडली बनाने व इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाने सभी गणेश मंडल एवं नागरिक सहयोग दें, यह अपील पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आयुक्त शेखर सिंह एवं पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सीपी विनय कुमार चौबे ने की है. साथ ही गणेशोत्सव के दौरान यातायात में बाधा न पहुंचे, इसके लिए सावधानी बरतने की अपील भी की गई है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी इको-फ्रेंडली तरीके से गणेशोत्सव मनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना करने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार द्वारा स्थापना व विसर्जन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश संबंधित लोगों को दिए गए हैं.
 
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को मूर्ति की स्थापना एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध जगहों का ही इस्तेमाल करने, मंडप की वजह से ट्रैफिक में बाधा न पहुंचे जैसी सावधानी बरतने तथा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कम से कम करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिन जगहों पर मूर्तियों को स्थापित करना है, उस परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही करने की राय दी गई है. ध्वनि प्रदूषण व अधिनियम 2000 के परिच्छेद-4 में की गई व्यवस्था के अनुसार हॉस्पिटल, शैक्षणिक संस्थाओं, कोर्ट एवं दवाखानों के 100 मीटर परिसर में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने, आमंत्रित किए गए अतिथियों के आगमन व कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने, भीड़ का प्रबंधन करने तथा कोई अनुचित घटना न हो, इसकी सावधानी बरतने के निर्देश सार्वजनिक गणेश मंडलों को दिए गए हैं.
 
विसर्जन को लेकर गाइडलाइंस
घरेलू गणपति एवं गौरी का विसर्जन घर में ही करने या मूर्तिदान पर जोर दें. गणेश मंडल गणेश मूर्तियों का विसर्जन मंडप के पास कृत्रिम हौद में करने को प्राथमिकता दें. गणेश विसर्जन के दिनों (डेढ़ दिन, पांच दिन, सात दिन, नौ दिन व दस दिन) पिंपरीचिंचव ड मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से मूर्तियों व निर्माल्य के संकलन हेतु फूलों से सजे रथ उपलब्ध कराए जाएंगे.
 
गणेशोत्सव के लिए पुलिस तैयार
आज घर-घर होगा गणराया का आगमन इस दौरान शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस तैयार है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि श्री गणेशोत्सव बड़े उत्साह और शांति से मनाया जाए और कोई कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की सीमा में पुलिस का एक बड़ा बल तैनात किया जाएगा. 1 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 1 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 6 पुलिस उपायुक्त, 11 सहायक पुलिस आयुक्त, 53 पुलिस निरीक्षक, 245 सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक 2 हजार 338 पुलिस प्रवर्तक, 550 होम गार्ड, 1 एसआरपीएफ कंपनी, बीडीडीएस दस्ता, 11 आरसीपी स्ट्राइकिंग ऐसी व्यवस्था तैनात की जाएगी.
 
संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पाए जाने पर तुरंत संपर्क करें
गणेश मूर्ति की स्थापना वाले परिसरों में आग को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. मंडल के पास स्वयंसेवक, कार्यकर्ता व नागरिक शराब का सेवन न करें तथा शराब पी कर आने वाले लोगों को मंडप के पास न आने दें. इन जगहों पर किसी भी प्रकार का जुआ न खेलें तथा किसी अपरिचित, संदिग्ध, लावारिस वस्तु जैसे सूटकेस, रेडियो, बड़े आकार की घड़ी, भोजन के डिब्बे, साइकिल तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
 
 
Powered By Sangraha 9.0