अमेरिका में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

09 Sep 2024 14:12:39


us
 
यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस, अर्बाना-शैंपेन (यूएस) में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे राज्य के पुणे, मुंबई, नासिक व नागपुर के विद्यार्थी 7 दिवसीय गणेशोत्सव मना रहे हैं. भारतीय स्टोर से गणेश की मूर्ति हासिल करने के बाद आकर्षक रूप से सजाकर इसे प्रतिष्ठापित किया गया. चित्र में श्रावणी भूपाल, स्नेहा ठाकुर, अनुपमा सिंह, बघ्याशा पाटिल, अभिषेक सोनार, आशीष गोले, सार्थ पटेल, विरल शाह, प्रतीक जगताप और कार्तिक वाघेरे.
Powered By Sangraha 9.0