भाजपा नेता के घर से 14 किलाे साेना, 4 कराेड़ कैश मिले

10 Jan 2025 22:47:50
 

Gold 
 
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक साैरभ शर्मा के बाद अब सागर भाजपा के दाे बड़े नेता धनकुबेर निकले हैं. यहां भाजपा के पूर्व विधायक के घर रेड करने जब आईटी की टीम पहुंची ताे हैरान रह गई. भाजपा नेता के घर से 14 किलाे साेना, 4 कराेड़ रुपए कैश ताे मिला ही तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले. तालाब में मगरमच्छ देख आईटी अफसर भी डर गए. आयकर विभाग की टीम ने रविवार सुबह सागर में छापेमारी शुरू की थी. एक टीम पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठाैर के बंगले पर गई.दूसरी टीम ने पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और उनके सहयाेगी राकेश छावड़ा के घर सर्चिंग शुरू की. जहां उन्हें 14 किलाे आभूषण और 4 कराेड़ की नगदी बरामद हुई. इस छापे में पूर्व विधायक राठाैर के बंगले से 14 किलाे साेना और 3.8 कराेड़ रुपये नकद मिले हैं.
 
राठाैर परिवार इसका काेई हिसाब नहीं दे पाया. राठाैर परिवार बीड़ी का बड़ा काराेबारी है और राजनीति में भी उनका अच्छा दबदबा है. हरवंश सिंह की राजेश केशरवानी के साथ कंस्ट्रक्शन के काम में साझेदारी है. इसी वजह से आईटी की टीम उनके ठिकानाें पर पहुंची थी. सबसे चाैंकानेवाला तथ्य ये रहा कि राठाैर के घर में स्थित एक तालाब में तीन मगरमच्छ भी मिले हैं, जिसे पालना गैरकानूनी है. आयकर विभाग ने वन विभाग काे इसकी सूचना देकर बुलाया है. रेड में मिले मगरमच्छ का वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है.यह वीडियाे बंगले के अंदर का बताया जा रहा है. विधायक रहे राठाैर के अलावा आईटी टीम काे पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के घर से 140 कराेड़ से ज्यादा के नकद लेनदेन के पेपर, 7 बेनामी लग्जरी कारें और लगभग 4.7 किलाे साेना भी मिला है.
Powered By Sangraha 9.0