राज्य सरकार यूनिवर्सिटी की हरसंभव मदद को तैयार

10 Jan 2025 13:00:27
 
 
aaaaa
 
 
पुणे, 9 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय का सदिच्छा दौरा किया. इस दौरान सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. सुरेश गोसावी, प्र-कुलगुरु प्रो. डॉ. पराग कालकर, प्रभारी कुलसचिव प्रो. डॉ. ज्योति भाकरे, वित्त एवं लेखाधिकारी सीएमए डॉ. चारुशीला गायके, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, आईआईएल के निदेशक डॉ. देविदास गोल्हार और अन्य संवैधानिक अधिकारी उपस्थित थे. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी का अमृत महोत्सवी वर्ष हाल ही में पूरा हुआ है, और इसके बाद यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के केंद्रित विकास और वेिशविद्यालय के विभागों तथा महाविद्यालयों के समग्र विकास के लिए नवाचार योजनाओं पर काम किया है.
 
इस अवसर पर कुलगुरु ने उपमुख्यमंत्री को यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं की जानकारी दी. यूनिवर्सिटी की विभिन्न कार्यों की समीक्षा और आगामी योजनाओं के बारे में उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया. यूनिवर्सिटी के विभिन्न अधिकार मंडल के सदस्य, संवैधानिक अधिकारी और व्यवस्थापन परिषद के सदस्य भी इस चर्चा में शामिल हुए. उच्च शिक्षा में हो रहे बदलाव और राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के तहत हो रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी गई.
 
यूनिवर्सिटी की सुविधाओं के अद्यतन और प्रशासन की मदद के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने ओशासन दिया कि राज्य सरकार सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के साथ खड़ी रहेगी और शासन स्तर पर जो भी सहायता जरूरी होगी, वह प्रदान की जाएगी. इस दौरान कुलगुरु, प्र-कुलगुरु और अन्य यूनिवर्सिटी अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें व्यवस्थापन परिषद सदस्य रवींद्र शिंगणापुरकर, प्राचार्य डॉ. देवीदास वायदंडे, प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े, डॉ. ज्योत्स्ना एकबोटे, डॉ. संगीता जगताप, बागेश्री मंठालकर, अधिसभा सदस्य सचिन गोर्डे, संदीप कदम और अन्य संवैधानिक व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
Powered By Sangraha 9.0