एड. प्रल्हाद कोकरे कॉसमॉस बैंक के अध्यक्ष और सीए यशवंत कसार उपाध्यक्ष नियुक्त

10 Jan 2025 12:24:21
 
 
aaaa
 
 
पुणे, 9 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कॉसमॉस बैंक को-ऑपरेटिव मल्टिस्टेट शेड्यूल्ड बैंक के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ संचालक, एड. प्रल्हाद कोकरे को कोसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष और सीए यशवंत कसार को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह चुनाव गुरुवार 26 दिसंबर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी संजय राउत की उपस्थिति में नव-निर्वाचित बोर्ड सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. कॉसमॉस बैंक के निदेशक मंडल के लिए 2025 से 2029 की अवधि के लिए यह निर्विरोध चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष एड. प्रल्हाद कोकरे पिछले 20 वर्षों से कॉसमॉस बैंक के निदेशक मंडल में हैं.
 
वह एक कुशल प्रशासक हैं और राज्य सरकार में सहकारी समितियों के संयुक्त रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने 2019-2020 और 2020- 2021 के दौरान बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा की. नवंबर 2024 से वह बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. पिछले 20 वर्षों से वह निदेशकों की विभिन्न समितियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उपाध्यक्ष सीए यशवंत कसार एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंग्लैंड और वेल्स के सदस्य ह्‌ैं‍.
 
वे सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिटर सर्टिफाइड इन गवर्नेंस ऑफ एंटरप्राइज आईटी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एकाउंटेंट्स, लंदन के फेलो हैं. वे 2019-2025 की अवधि के लिए भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के सदस्य हैं. सीए कसार टैक्स कानून और वित्त के विशेषज्ञ हैं.
Powered By Sangraha 9.0