हे भगवान, इस गूगल मैप का ्नया करूं ?

10 Jan 2025 22:45:32
 
 

map 
 
 
पुलिस के साथ भी कर दिया खेल, जाना था असम पहुंचा दिया नगालैंड. बता दें कि आराेपी काे पकड़ने व छापा मारने के लिए 16 पुलिस कर्मियाें की टीम पहुंची थी. लाेगाें ने बदमाश समझकर रातभर बंधक बनाया.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार असम के जाेरहाट पुलिस की टीम एक आराेपी काे पकड़ने निकली औरगूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी. लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के माेकाेकचुंग जिले में पहुंच गई. यहां के लाेगाें ने पुलिस टीम काे घुसपैठिया समझा और उन पर हमला कर दिया. इन लाेगाें काे रातभर बंदी बनाए रखा.दरअसल यह सब गूगल मैप के कारण हुआ. जहां पुलिस टीम पहुंची. वह नगालैंड का एक चाय बागान था, लेकिन इसे गूगल ने असम में दिखाया था.
Powered By Sangraha 9.0