इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन की जगह पक्की !

10 Jan 2025 22:57:10
 

sanju 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी काेच संजय बांगर का मानना है कि संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाें में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्हाेंने इस बात का संकेत दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ हाेने वाली आगामी सीरीज में संजू बताैर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली पसंद हाे सकते हैं. इसके चलते ऋषभ पंत काे प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। संजय ने इस बात का जिक्र स्टार स्पाेर्ट्स पर प्रसारित फाॅलाे द स्टार नाम के शाे में किया. संजय बांगर का कहना है कि संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, जिससे टीम में दाे विकेटकीपर-बल्लेबाजाें काे शामिल करना मुश्किल हाे गया है। उन्हाेंने कहा, पिछली सीरीज के प्रदर्शन काे देखें ताे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए एक ही जगह है। इसमें काेई दाे राय नहीं है कि संजू सैमसन ने इस माैके काे दाेनाें हाथाें से कैच कर लिया है.
 
Powered By Sangraha 9.0