इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन की जगह पक्की !

    10-Jan-2025
Total Views |
 

sanju 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी काेच संजय बांगर का मानना है कि संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाें में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्हाेंने इस बात का संकेत दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ हाेने वाली आगामी सीरीज में संजू बताैर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली पसंद हाे सकते हैं. इसके चलते ऋषभ पंत काे प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। संजय ने इस बात का जिक्र स्टार स्पाेर्ट्स पर प्रसारित फाॅलाे द स्टार नाम के शाे में किया. संजय बांगर का कहना है कि संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, जिससे टीम में दाे विकेटकीपर-बल्लेबाजाें काे शामिल करना मुश्किल हाे गया है। उन्हाेंने कहा, पिछली सीरीज के प्रदर्शन काे देखें ताे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए एक ही जगह है। इसमें काेई दाे राय नहीं है कि संजू सैमसन ने इस माैके काे दाेनाें हाथाें से कैच कर लिया है.