देश में एचएमपीवी चीनी वायरस के अब तक 11 पेशेंट

10 Jan 2025 22:58:49
 

virus 
 
यूपी में 60 साल की महिला व गुजरात में 8 साल का बच्चा संक्रमितकाेराेना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमाेवायरस (एचएमपीवी) के गुरुवार काे 2 केस मिले हैं. पहला मामला उत्तर प्रदेश का है. लखनऊ में 60 साल की महिला पाॅजिटिव पाई गई है. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डाॅ. सुशील चाैधरी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं कई मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के हिम्मतनगर में 8 साल के बच्चे की पाॅजिटिव हाेने की बात कही जा रही है.देश में चीनी वायरस के अब तक 11 पेशेंट मिले.महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं. एचएमपीवी केस सामने आने के बाद राज्याें ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. पंजाब में बुजुर्गाें और बच्चाें काे मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इधर गुजरातमें अस्पतालाें में आइसाेलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.
 
हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग काे एचएमपीवी केसेस पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. एचएमपीवी संक्रमित हाेने पर मरीजाें में सर्दी और काेविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसका सबसे ज्यादा असर छाेटबच्चाें पर देखा जा रहा है. इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. केंद्र ने राज्याें काे ‘इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियाें की निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है. चीन में एचएमपीवी के बढ़ते मामलाें के बीच इमरजेंसी जैसे हालात बनने की बात कही गई थी. हालांकि भारत सरकार ने 4 जनवरी काे जाॅइंट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक की थी. इसके बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के माैसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है. चीन के मामलाें पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है-सरकार ने कहा कि भारत में आईसीएमआर और आईडीएसपी के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और इन्फ्लूएंजा के लिए गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम माैजूद है.
Powered By Sangraha 9.0