पहचान-पत्र नहीं होने से ठेला व्यवसायी परेशान

11 Jan 2025 14:26:16

bdb


पिंपरी, 10 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मनपा का पहचान-पत्र नहीं होने से अतिक्रमण की कार्रवाई ठेला व्यवसायी त्रस्त हैं. मनपा कर्मचारी उन्हें अवैध मानकर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. प्रशासन की प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. व्यवसायियों द्वारा पावती दिखाने के बाद भी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.डिजीटल हस्ताक्षर नहीं होने से परिचय-पत्र में देरी हो रही है. उल्लेखनीय है कि शहर के ठेलेवालों और विक्रेताओं के सर्वेक्षण को दो साल हो चुके हैं, लेकिन योग्य ठेलेवालों को अभी तक लाइसेंस, पहचान पत्र और प्रमाण पत्र नहीं दिए गए हैं. केवल डिजिटल हस्ताक्षर की कमी के कारण लाइसेंस वितरण अटक गया है. शहर में कुल 15,013 ठेलेवाले लाइसेंस से वंचित हैं. दूसरी ओर, लाइसेंस न होने के कारण मनपा प्रशासन कार्रवाई का शिकार बना रहा है, जिससे हाथों में पेट पालने वाले ठेलेवालों को जीवनयापन में मुश्किलें आ रही हैं. न्यायालय के आदेश के बाद मनपा ने 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक ठेलेवालों और विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया. इसमें कुल 18,603 ठेलेवालों का पंजीकरण हुआ. छानबीन और सुनवाई के दौरान कागजात की पूर्ति न करने पर कुछ आवेदनों को खारिज कर दिया गया. शहर के कुल 15,013 ठेलेवाले योग्य पाए गए. हालांकि, दो साल बीत जाने के बावजूद लाइसेंस, पहचान पत्र और प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिए गए्‌‍. महापालिका के भूमि और जिंदगी विभाग और सभी आठ क्षेत्रीय कार्यालयों ने पंजीकरण के लिए 1,000 रुपये शुल्क लिया है. पहचान पत्र और प्रमाण पत्र के लिए प्रत्येक से 200 रुपये शुल्क लिया गया. कुल मिलाकर अक्टूबर में 1,400 रुपये शुल्क लिया गया. शहर ठेलेवाला समिति के आठ सदस्यीय चुनाव 20 अक्टूबर को हुए थे. समिति के आठ सदस्य निर्वाचित हुए थे. फिर भी, अब तक ठेलेवालों को लाइसेंस, पहचान पत्र और प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. दूसरी ओर, पहचान पत्र और लाइसेंस न होने के कारण मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा ठेलेवालों को परेशान किया जा रहा है, जिस पर ठेलेवालों ने नाराजगी जताई है.
 
 दो दिनों मे लाइसेंस दिए जाएंगे

योग्य ठेलेवालों को पहचान पत्र देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. क्षेत्रीय अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर और सर्वेक्षण के दौरान समय बढ़ाया गया था. फिर चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रमाण पत्र देने में देरी हुई. क्षेत्रीय कार्यालय से प्रक्रिया की जा रही है. लाइसेंस और पहचान पत्र दो दिनों में दिए जाएंगे.
- मुकेश कोलप, सहायक आयुक्त, भूमि और जिंदगी विभाग
  शुल्क भुगतान के बावजूद कार्रवाई

 ठेलेवालों के सर्वेक्षण को दो साल हो गए, लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं दिए गए. सर्वे क्षण के दौरान सभी कागजात की जांच की गई थी. फिर भी पहचान पत्र और लाइसेंस देने में क्या अड़चन थी? शुल्क का भुगतान करने की पावती दिखाने के बाद भी अतिक्रमण कार्रवाई की जा रही है. इसे रोका जाना चाहिए.
- किरण लोंढे, हाथ गाड़ी, व्यवसायी
 
लाइसेंस के अभाव में हाथ ठेला

व्यवसायियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. मनपा प्रशासन से लाइसेंस वितरण प्रक्रिया में तेजी लाकर ठेले वालों को तुरंत लाइसेंस दिए जाएं.
-काशीनाथ नखाते, अध्यक्ष, ठेलेवाला क्रांति संघ  
Powered By Sangraha 9.0