बिबवेवाड़ी, 10 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के सपने में महाराष्ट्र से कम से कम एक ट्रिलियन का योगदान मिलने की उम्मीद है. विपणन एवं राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने वेिशास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र इस सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. दि पूना मर्चेंट्स चेंबर ने गुरुवार (9 जनवरी) को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के नवनियुक्त मंत्रियों, नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, उस कार्यक्रम में मंत्री रावल बोल रहे थे. कार्यक्रम में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, खेल एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रेय भरणे, सामाजिक न्याय, चिकित्सा शिक्षा और अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, नवनिर्वाचित विधायक चेतन तुपे, हेमंत रासने और भीमराव तपकीर समेत ललित गांधी (अध्यक्ष, जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम), को भी सम्मानित किया गया. दि पूना मर्चेंट्स चेंबर, महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (मुंबई), फेडरेशन ऑफ असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (मुंबई), चेंबर ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड (मुंबई), दि ग्रेन, राइस एंड ऑयल सीडस् मर्चेंटस् एसोसिएशन (मुंबई), कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (दिल्ली) और पुणे व्यापारी महासंघ तथा महाराष्ट्र के विभिन्न व्यापार संघों की ओर से इसका आयोजन किया गया.
अभिनंदन समारोह में बोलते हुए ललित गांधी ने कहा कि वर्तमान वाणिज्य मंत्री अनुभव से परिपूर्ण हैं तथा उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के प्रत्येक चरण पर काम किया है. वे व्यापारियों और चेंम्बर्स सहित सभी स्तरों पर समस्याओं से अवगत हैं. इसलिए मेरा मानना है कि वे व्यापारियों के मुद्दों को अधिक सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएंगे. खेल एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने कहा कि पुणे मर्चेंट्स चेंबर सिर्फ व्यापारियों का संगठन नहीं है, बल्कि एक सामाजिक संगठन है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के प्रति जागरूक है. मैं इस अवसर पर आपको ओशस्त करना चाहता हूं कि वर्तमान विपणन मंत्री के साथ आपका अनुभव निश्चित रूप से पिछले विपणन मंत्रियों के अनुभव से अधिक सुखद होगा.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में पूना मर्चेंट्स चैंबर के अध्यक्ष रायकुमार नहार, महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कार्रवाई समिति के समन्वयक राजेंद्र बाठिया, पूना मर्चेंट्स चेंबर के उपाध्यक्ष अजीत बोरा, सचिव ईेशर नहार, संयुक्त सचिव आशीष दुगड़, फाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शाह, ग्रोमा के अध्यक्ष भीमजीभाई भानुशाली, महेंद्र पितलिया (सचिव, पुणे व्यापारी महासंघ), सचिन निवंगुणे (अध्यक्ष, महाराष्ट्र कैट), चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चोरबेले, दीपक बोरा, राजेश फुलफगर, वालचंद संचेती, पोपटलाल ओस्तवाल, पुणे जीतो के सचिव दिनेश ओसवाल, सांगली चेंबर के शरद शाह, उत्तम बाठिया, लक्ष्मीकांत खाबिया, राजकुमार चोरडिया, बालचंद कटारिया और विभिन्न व्यापार संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. ईेशर नहार ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया.
रायकुमार नहार ने परिचय दिया तथा चेंबर के कार्यों की जानकारी दी. राजेंद्र बाठिया ने सम्मान समारोह के आयोजन के पीछे की भूमिका के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन सुहास धारणे ने किया. आशीष दुगड़ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. एकल प्रणाली स्थापित की जाएगी मंत्री जयकुमार रावल ने कहा, व्यापारियों को सभी स्तरों पर सहायता प्रदान कर व्यापार करने के लिए आवश्यक लाइसेंस से लेकर वितरण तक सभी प्रणालियों को मजबूत किया जाएगा. जबकि पारंपरिक कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाता है, किसान विकास से वंचित रह जाते हैं. इसलिए, किसानों से उपभोक्ताओं तक माल ले जाते समय उसे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भी एक प्रणाली स्थापित की जाएगी.
चेंबर की समस्याएं हल करेंगे : माधुरी मिसाल
हम अब तक पुणे मर्चेंटस् चेंबर की समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं, और भविष्य में भी इन समस्याओं का समाधान करेंगे. हालांकि, यदि चेंबर समस्याओं से परे कोई और ठोस प्रस्ताव देता है, तो हम उन ठोस प्रस्तावों पर भी प्रतिक्रिया देंगे. मूलतः, मुद्दे को समझने और उस पर काम करने का नजरिया आवश्यक है. महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री और विपणन मंत्री के रूप में इन दोनों दृष्टिकोणों का लाभ हुआ है. इस तरह व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा.