पिंपरी, 10 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के दिव्यांग भवन फाउंडेशन की ओर से पर्पल जल्लोष दिव्यांगों का महाउत्सव मनाया जाएगा. यह तीन दिवसीय महोत्सव चिंचवड़ स्थित ऑटो क्लस्टर प्रदर्शनी केंद्र में 17 से 19 जनवरी के दौरान आयोजित किया जाएगा. भारत में दिव्यांगों के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की ओर से आयोजित यह पहला भव्य उत्सव है. यह दिव्यांगों के कल्याण के लिए उठाया गया एक अग्रणी कदम है. यह जानकारी मनपा आयुक्त शेखरसिंह ने दी. यह महोत्सव दिव्यांगों की प्रतिभा और उनके नए विचारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी क्षमताओं को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है. आयुक्त सिंह ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में दिव्यांगों को लेकर मौजूद पूर्वाग्रहों और नकारात्मक धारणाओं को बदलना,उनके समग्र समावेशन के लिए अवसर प्रदान करना, और दिव्यांगों की क्षमताओं को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करना है. दिव्यांगों के लिए कार्यरत इस उत्सव में दिव्यांगों के लिए कार्यरत 40 से अधिक स्टार्टअप्स, विभिन्न कॉर्पो रेट कंपनियां और संस्थाएं भाग लेंगी. यहां दिव्यांगों से संबंधित सेवाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए जाएंगे और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. प्रतिभागी कंपनियां दिव्यांगों के लिए अपने नवीन विचारों और तकनीकों को प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका और दिव्यांग भवन फाउंडेशन की ओर से दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों और विद्यार्थियों की कलात्मक और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन होगा. इसमें दिव्यांग नृत्य, गायन, अभिनय, गजल, कविता, साहित्य सम्मेलन और फैंशन शो जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिव्यांगों के जीवन पर आधारित लेखन, प्रेरणादायक कहानियों और उनके संघर्षों व उपलब्धियों पर विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा.