कन्नाैज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन वेटिंग हाल गिरा

12 Jan 2025 22:06:09
 
 

Accident 
कन्नाैज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन वेटिंग हाल गिरने से 45 लाेग दब गए.जिसमें 23 लाेगाें काे निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें 7 की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. बता दें कि काम चल रहा था कि अचानक लेंटर भरभराकर गिरने से भारी अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार मचने लगी.यह काम अमृत भारत स्टेशन याेजना के तहत चल रहा था. समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी था. यह बिल्डिंग 13 कराेड़ की लागत से बन रही थी. घायलाें काे ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया. सीनियर अफसराें ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 1 जेसीबी और 3गाड़ी फायर ब्रिगेड की माैके पर रेस्क्यू में जुटी रही.
 
स्टेशन पर अमृत भारत याेजना के तहत दाे मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी. शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया. यूपी सरकार मंत्री असीम अरुण भी माैके पर पहुंचे.डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनाेद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर माैजूद रहे. सीएम याेगी ने कन्नाैज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियाें काे तुरंत माैके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसका काम आशुताेष इंटरप्राइजेज काे दिया गया था. ठेकेदार राम विलास राय काम करवा रहे थे. यह निर्माण प्लेटफार्म पर ही हाे रहा था. यहां दाे मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था.शनिवार दाेपहर अचानक ऊपर का लेंटर ढह गया.
 
इसकी चपेट में 20 से ज्यादा मजदूर आ गए. माैके पर माैजूद लाेगाें ने घायलाें काे निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी माैके पर पहुंचे.ेलवे राेड से लेकर जीटी राेड तक भारी भीड़ जुट गई.एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मुश्किल से निकल पा रही हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी महेश कुमार ने बताया- मैं खाना खाकर आया.इसके बाद मसाले का पहला चक्कर बनाया. इसी दाैरान लिंटर गिर गया. हम एक पैर जनरेटर पर रखे थे, एक पैर मशीन पर रखे थे. समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है? हादसे के समय कम से कम 40-50 लाेग माैजूद थे.
Powered By Sangraha 9.0