मनपा चुनाव काे लेकर महाविकास आघाड़ी में दरार !

12 Jan 2025 22:15:45
 
 

CM 
 
लाेकल बाॅडी चुनाव काे लेकर महाविकास आघाड़ी में दरार पैदा हाे गयी है. बताया जा रहा है कि संजय राऊत द्वारा यूबीटी के अकेले चुनाव लड़ने के संकेत से विवाद बढ़ता जा रहा है, राऊत ने कहा था की उद्धव ठाकरे ने मुंबई-पुणे सहित सभी मनपा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत दिए हैं, आघाड़ी काे टूटने से बचाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. आने वाले लाेकल बाॅडी चुनाव में यूबीटी कार्यकर्ताओं काे माैका देने जा रही है.उधर वडेट्टीवार ने कहा है की उस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे, अगर बात नहीं बनती है ताे शरद पवार की पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.सुप्रिया सुले ने यह कहा है कि इसमें नया कुछ भी नहीं है. स्थानीय कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं काे माैका दिया जाना चाहिए.
 
आघाड़ी की माैजूदा हालत देखकर महायुति ने तंज कसा है - आघाड़ी अब एक डूबता जहाज है और हमारी जित बिलकुल तय है.
उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राऊत ने ऐलान किया है कि वह मुंबई से नागपुर तक सभी मनपा, जिला परिषद और नगर परिषद चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.उद्धव ठाकरे ने हमें अपने दम पर लड़ने के लिए कहा है. उन्हाेंने कहा कि हमने इस संबंध में पदाधिकारियाें से चर्चा की है. ताे हम भी देखना चाहते हैं कि क्या हाेता है? उन्हाेंने यह भी कहा. कार्यकर्ताओं काे माेर्चे पर लड़ने का माैका नहीं मिलता. इसका असर पार्टी के विकास पर भी पड़ता है. इसलिए संजय राऊत ने कहा कि नगर निगम, जिला परिषद, मनपा में हम अपने दम पर लड़ेंगे. संजय राऊत ने भी कुछ दिन पहले संकेत दिया था कि वह अपने दम पर मनपा चुनाव लड़ेंगे.जिसके बाद शनिवार काे सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है.
 
संजय राउत ने घाेषणा की, मुंबई से नागपुर तक हम सभी मनपा चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रहे हैं. उनके इस ऐलान पर अब महाविकास आघाड़ी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही क्या ठाकरे गुट के इस ऐलान से महाविकास अघाड़ी में भी फूट पड़ गई है? इसकाे लेकर अब चर्चाएं हाे रही हैं. उन्हाेंने कहा, हम मुंबई से नागपुर तक अपने दम पर मनपा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ताे क्या हाेगा? एक बार हमें अपनी ताकत काे आजमाना हाेगा. हम अपने दम पर मनपा चुनाव लड़ेंगे. हम अपने दम पर नागपुर के लिए लड़ने जा रहे हैं. इस संबंध में उद्धव ठाकरे ने हमें संकेत दिए हैं. कार्यकर्ताओं काे कब मिलेगा माैका? क्याेंकि गठबंधन और विधानसभा में कार्यकर्ताओं काे चुनाव लड़ने का माैका नहीं मिलता है. इसका असर पार्टी और उसके विकास पर पड़ता है.
 
Powered By Sangraha 9.0