सशस्त्र सेना बल का आईआईएम में दीक्षांत समारोह संपन्न

12 Jan 2025 14:37:11

bbfbf


शिलांग, 11 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में शनिवार को पहली बार एक अनोखा प्रबंधन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें मिलवेस्ट द्वारा भारतीय सेनाओं के कार्यरत और अवकाशप्राप्त अधिकारियों, सैनिकों और उनके सुयोग्य परिवारजनों को मैनेजमेंट एसेन्शियल-2024 के प्रमाण-पत्र दिए गए. इस समारोह का उद्घाटन एयर ऑफिसर कमांडिंग एन चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह ने किया. कड़ी मेहनत से मैनेजमेंट में उच्च प्रमाण-पत्र पानेवाले अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवारजनों विशेषकर महिलाओं की उन्होंने सराहना की. उन्होंने इस अनोखे प्रयोग के लिए मिलवेस्ट के फाउंडर कैप्टन (भारतीय नौसेना) विनय सिंह को बधाई देते हुए इसे अधिक सुदृढ़ बनाने का सुझाव दिया. आधुनिक मैनेजमेंट की शिक्षा भारतीय सेनाओं को सुलभ कराने के लिए धन्यवाद भी दिया. समारोह में आईआईएम, शिलांग के निदेशक व फैकल्टी सदस्य भी सम्मिलित हुए. यह भारतीय सेनाओं और प्रबंधन संस्थान, शिलांग का संयुक्त कार्यक्रम है. लाभान्वित सैन्य अधिकारी, जेसीओ, सैनिक और उनके परिवार हाइटेक कार्यक्रम के क्रियान्वयन और रिटायर होने के बाद भारतीय व विदेशी कंपनियों में सैनिकों की क्षमता के नए ज्ञान के उपयोग से नई क्रांति आने की कामना की. संभी एकमत थे कि इसे अपार संभावना का विस्तृत कार्यक्रम बनाया जाये, जिसे रक्षा विभाग, प्रबंधन संस्थान और तीनों सेनाएं पूर्ण सहयोग करें.मुख्य अतिथि एयर मार्शल सूरत सिंह ने यहां तक कहा कि मिलवेस्ट न केवल सैन्य समुदाय को प्रबंधन का ज्ञान दिलवाकर उनकी कार्यक्षमता बढ़ा रहा है, बल्कि तीनों सेनाओं के द्वारा इन्हें पूरा समर्थन व सहायता देकर देश की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर करनेवालों के व्यक्तित्व, क्षमता और विकास में इनका उत्साह बढ़ाना चाहिए. 
 
 
Powered By Sangraha 9.0