जैन पाठशालाओं को राज्य सरकार से अनुदान मिलेगा

13 Jan 2025 14:36:41
 
bbdbd
 
पुणे, 12 जनवरी (आ. प्र.)
महाराष्ट्र सरकार ने जैन समाज के आर्थिक विकास को गति देने और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए जैन पाठशालाओं को आर्थिक अनुदान देने का निर्णय लिया है. जैन माइनॉरिटी फाइनेंशियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की द्वितीय बैठक अल्पसंख्यक मंत्री दत्ता भरणे की अध्यक्षता तथा महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी की प्रमुख उपस्थिति में मंत्रालय में संपन्न हुई. बैठक में राज्य सरकार द्वारा जैन पाठशालाओं को आर्थिक अनुदान देने के साथ-साथ जैन समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए. इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्रालय के मुख्य सचिव रुचेश जयवंशी, उपसचिव मोमिन तहसीलदार, महामंडल के एम. डी. जाफर मगदूम, रावसाहेब पाटिल, सुनील पटनी, संदीप भंडारी, जयेश ओसवाल और नीरव देडिया उपस्थित थे. कॉर्पोरेशन ने जैन समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार और व्यवसायिक प्रशिक्षण से संबंधित विशेष योजनाओं को लागू करने पर जोर दिया. साथ ही, इन योजनाओं की निगरानी के लिए नई नीतियां तैयार करने और समाज के समग्र विकास हेतु कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक से जैन अल्पसंख्यक समाज के आर्थिक विकास में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है.
 
Powered By Sangraha 9.0