डॉ. हदगांवकर को ‌‘मराठवाड़ा गौरव पुरस्कार 2025‌’ प्रदान

13 Jan 2025 11:00:54
 
soune
     
 
पुणे, 12 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के प्रसिद्ध रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश हदगांवकर ने रीढ़ की चिकित्सा को अधिक अनुकूल बनाने, उन्नत सर्जरी में क्रांति लाने और उत्कृष्टता व नवीनता के मानक स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. पुणे के संचेती अस्पताल के स्पाइन और न्यूरोसाइंसेस यूनिट के प्रमुख डॉ. शैलेश हदगांवकर को एओए (औरंगाबाद ऑर्थो पेडिक एसोसिएशन) द्वारा मराठवाड़ा गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें नेविगेशन आधारित स्पाइन सर्जरी और एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया. यह पुरस्कार औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर स्थित होटल हयात प्लेस में 5 जनवरी 2025 को आयोजित MO - O स्पाइन कॉन्क्लेव (महाराष्ट्र ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन-औरंगाबाद ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन) के दौरान प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में एओए के अध्यक्ष डॉ. फैसल खान सहित लगभग 500 गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. संचेती अस्पताल, पुणे के चेयरमैन डॉ. पराग संचेती ने कहा कि डॉ. हदगांवकर ने अपनी समर्पित सोच, नवीन तकनीकों और नेतृत्व गुणों के माध्यम से दुनिया भर में कई लोगों के जीवन को बदल दिया है. डॉ. हदगांवकर ने यूरोप (इंग्लैंड), अफ्रीका (केन्या/तंजानिया) और भारत में अभ्यास किया है. उन्होंने दुनिया के 5 महाद्वीपों में रीढ़ की बीमारियों के उपचार प्रदान किए हैं.
 
उन्होंने 50 से अधिक शोध प्रकाशन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं. उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए उन्हें रीढ़ की विकृति (स्कोलियोसिस) के क्षेत्र में अत्यधिक सम्मानित किया जाता है. उन्होंने OSpine स्कोलियोसिस वीक नामक एक प्रमुख पाठ्यक्रम का आयोजन पुणे के संचेती अस्पताल में किया. 2010 में इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद, उन्होंने रीढ़ रोगियों के लिए इंटरवेंशनल पेन ब्लॉक्स और डे-केयर सर्जरी शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके काम ने न केवल मरीजों के जीवन को बेहतर बनाया है बल्कि चिकित्सा विज्ञान के दायरे को भी बढ़ाया है.
 
O Spine जैसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था के साथ उनके जुड़ाव ने उनके अनुसंधान और ज्ञान साझा करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है. वह O Spine के कम्युनिटी डिवेलपमेंट ऑफिसर और फेलोशिप ऑफिसर के रूप में भी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने इंग्लैंड, फ्रांस, ग्रीस और दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण लिया है, जो उनके कौशल और विशेषज्ञता को दर्शाता है. डॉ. हदगांवकर लगातार स्लिप डिस्क, साइटिका, स्पॉन्डिलोसिस, रीढ़ की चोट और स्कोलियोसिस जैसी पीड़ादायक स्थितियों के लिए वैकल्पिक और किफायती उपचार विकल्पों की खोज में जुटे रहते हैं. औरंगाबाद ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फैजल खान ने कहा, डॉ. हदगांवकर इस पुरस्कार के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. उन्होंने इस क्षेत्र और महाराष्ट्र का नाम दुनिया भर में रोशन किया है.
Powered By Sangraha 9.0