पुणे, 13 जनवरी, (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागरिकों के लिए 40+ स्वास्थ्य कार्ड की अभिनव योजना शुरू की है. इस योजना की शुरुआत सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक एवं वरिष्ठ अभिनेता डॉ. मोहन आगाशे के हाथों की गई. इस योजना के तहत 40 से अधिक स्वास्थ्य कार्डों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. योजना के तहत, जो कार्डधारक ओपीडी में जांच करा सकेंगे, उन्हें जांच (परामर्श) पर 20% की छूट दी जाएगी तथा पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कार्डियोलॉजी आदि विभागों में जांच शुल्क पर 20% की छूट दी जाएगी. उपचार के लिए ओपीडी में भर्ती मरीजों को अस्पताल के बिल पर 10% की छूट (दवाइयों और उपभोग्य सामग्रियों और बाह्य सेवाओं को छोड़कर) दी जाएगी. कार्डधारक के परिवार में उसके आश्रित भी इस सुविधा के लिए पात्र होंगे. इस अवसर पर डॉ. आगाशे ने कहा कि 40+ हेल्थ कार्ड निश्चित रूप से समाज के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ती स्वास्थ्य सेवा की पृष्ठभूमि में उपयोगी होगा. इस कार्यक्रम में चिकित्सा, सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. अस्पताल के ट्रस्टी राजेश शाह ने योजना के बारे में जानकारी दी. पुरुषोत्तम लोहिया ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया.