आर्थिक विकास के लिए युवा आगे आएं : डॉ. आनंद गोविंदलुरी

15 Jan 2025 14:02:47
vdvdv
पिंपरी, 14 जनवरी (आ. प्र.)

औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में विशेषज्ञों के साथ चर्चा और संवाद करने में सक्षम होने के उद्देश्य से पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट (PCET) द्वारा संचलित पिंपरी चिंचवड़ विद्यापीठ (PCU), गर्जे मराठी ग्लोबल और महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद के संयुक्त सहभाग में बालेवाड़ी में ‌‘ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव 2025' का आयोजन किया गया. इस दौरान पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट और गोविंद होल्डिंग्स, सिंगापुर के बीच हुए शैक्षिक समझौते पर पीसीईटी की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई और गोविंद होल्डिंग की ओर से डॉ. गोविंदलुरी ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर गोविंद होल्डिंग्स सिंगापुर के संस्थापक निदेशक और समूह कार्यकारी अधिकारी डॉ. आनंद गोविंदलुरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत में स्टार्टअप और MSME उद्योगों के लिए कई अवसर हैं. युवाओं को इसका लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. इससे अनेक नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे. भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए, अलग विचारों को शामिल करके रोजगार पैदा करना चाहिए. इससे देश और राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी. औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ रहा है.महाराष्ट्र में नए उद्यमियों, व्यापारियों और स्टार्टअप्स को वैेिशक स्तर पर नए बदलावों के बारे में पता होना चाहिए. कार्यक्रम में एक्शन अगेंस्ट हंगर फ्रांस के ग्लोबल चेयरमैन अश्विनी कक्कड़, स्ट्रैटेजी एंड डेवलपमेंट फिनलैंड के हेराम कुलकर्णी, ट्रेड इंडिया डॉट कॉम के सीईओ संदीप छेत्री, डीआईसीसीआई के मिलिंद कांबले, फाइव एफ डिजिटल के चेयरमैन गणेश नटराजन, बी.वी.जी. के संस्थापक अध्यक्ष हनुमंत गायकवाड़, राजेंद्र जगदाले, मकरंद फड़के सी. ए. वृषभ पार्क, दुबई विद्युत एवं जल प्राधिकरण के प्रबंधक सोमनाथ पाटिल, समीर वाघ, सनिध पाटिल, गर्जे मराठी ग्लोबल के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गणु, MADC के उपाध्यक्ष सचिन इटकर, गर्जे मराठी ग्लोबल के निदेशक विनय तलेले, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, और अजिंक्य कालभोर उपस्थित थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0