गंगाधाम टॉवर सोसायटी में अंजनशलाका महोत्सव आज से

15 Jan 2025 14:17:47
vdvdv
 
बिबवेवाड़ी, 14 जनवरी (आ. प्र.)

गंगाधाम टॉवर सोसायटी, बिबवेवाडी में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार (15 जनवरी) से सोमवार (20 जनवरी) तक हो रहा है. इस प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री मुनिसुव्रत स्वामीजी, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ, श्री वासुपूज्य स्वामीजी के जिनबिंबों कि प्रतिष्ठापना होने वाली है. यह कार्यक्रम मरुधररत्न प. पू. आचार्य देव श्री रत्नाकर सूरिश्वरजी म. सा., श्रुतोपासक प. पू. आचार्य देव श्री रत्नसंचय सूरिश्वरजी म. सा. के पावन सानिध्य में होने वाला है. गंगाधाम टॉवर में गोयल गंगा ग्रुप के प्रमुख संचालक अतुल जयप्रकाश गोयल ने प. पू. आचार्य श्री रत्नाकर सूरिश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से जिनालय हेतु अपनी स्कीम में अमूल्य भूमि निःस्वार्थ रूप से भेट दी है. उसी भूमि पर आचार्य श्री की निश्रा में 11 में 2019 को भूमि पूजन समारोह हर्षोल्लास में संपन्न हुआ था. इस कार्यक्रम दरम्यान गुरुदेव की जिनवाणी से प्रेरित होकर जयप्रकाश गोयल परिवार द्वारा आराधना भवन निर्माण करने की भावना प्रकट हुई और स्व-निधि से भव्य आराधना भवन निर्माण करने का संकल्प किया था. 13 जून 2019 को आराधना भवन का शिलान्यास संपन्न हुआ था. गुरुदेव के मार्गदर्शन में जिनालय एवं आराधना भवन का निर्माण पूर्ण हुआ है. सोमवर (20 जनवरी) को अंजनशलाका का मुहूर्त है. नाथीबाई बाबूलाल वीरचंद राठोड परिवार, पूना निवासी, मेरुधर में फेदाणी इनको स्व-निधि से शिखर बद्ध जिनालय तथा अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.  
 
Powered By Sangraha 9.0