बीड़ के देशमुख हत्याकांड के आराेपी वाल्मिक कराड पर मकाेका लगा

15 Jan 2025 22:13:21
 
 

beed
संताेष देशमुख हत्याकांड की जांच में तेजी आ गई है. साथ ही राज्य सरकार ने नई एसआईटी का गठन कर दिया है. इस हत्याकांड के आराेपी वाल्मिक कराड पर मकाेका लगा दिया गया है. उसे काेर्ट में पेशी के बाद 14 दिनाें की न्यायालयीन कस्टडी में भेजा गया. संताेष देशमुख परिवार ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. इस बीच वाल्मिक कराड पर मकाेका की घाेषणा के साथ कराड समर्थक परली में काफी आक्रामक हाे गए हैं और सड़काें पर उतर आये. साथ ही इन समर्थकाें ने विधायक सुरेश धस, संदीप क्षीरसागर, मनाेज जरांगे की प्रतीकात्मक फाेटाे पर लात मारकर कड़ा विराेध जताया है. इस पर अब विधायक सुरेश धस ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक सुरेश धस ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि एसआईटी ने जाे भी काम किया है.
 
इस जांच में जाे भी प्रगति हाे रही है, वह काेर्ट का आदेश है. इससे काेई फर्क़ नहीं पड़ता. अब राज्य सरकार ने जाे एसआईटी नियुक्त की है, उसने अपना काम कर दिखाया है. विधायक सुरेश धस ने आगे कहा कि कानून की जद में आने वालाें काे बख्शा नहीं जाएगा.पुलिस व्यवस्था है, कानून से बढ़कर काेई नहीं विधायक सुरेश धस ने कहा, पुलिस व्यवस्था है, हमारे बिना किसी काे बताये कुछ नहीं हाेता. जाे एसआईटी नियुक्त की गई है, वह प्रभावी ढंग से काम कर रही है. नियम के मुताबिक जाे लिंक जुड़ा है उसमें जाे लाेग मिलेंगे, वे ही इसमें आएंगे. मुझे ठीक से नहीं पता कि वहां क्या हुआ. मुझे सिर्फ इतना पता है कि एसआईटी ने काेर्ट में आवेदन दिया है, लेकिन कानून से बड़ा काेई नहीं है.इस बीच बीड़ जिले का परली भी अब सुलगता नजर आ रहा है. अभी तक देशमुख परिवार की ओर से मार्च निकाले जा रहे थे, अब वाल्मिक कराड के परिवार ने आंदाेलन शुरू कर दिया है.
Powered By Sangraha 9.0