कोंढवा, 14 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
विशेष रूप से संघ के संस्थापक चेयरमैन व मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार महेंद्र कोठारी की चिरस्मृति में उनके अमूल्य योगदान की अनुमोदना करते हुए उनके परिवार को अभिनंदन पत्र देकर स्व. कोठारी की सेवाओं को याद किया. इसके पश्चात संघ की गतिविधियों से सभी को संघ के चेयरमैन अशोक हिंगड़ ने अवगत कराया गया और भविष्य में समाज सेवा के अनुष्ठान आयोजित करने का भी संकल्प लिया सम्मेलन में संघ के सदस्य परिवार उपस्थित थे. इस अवसर पर फन फेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तंबोला, लकी ड्रॉ एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस सम्मेलन को कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और युवा स्वयंसेवकों ने भरपूर मेहनत कर सफल बनाने में योगदान दिया अगला सम्मेलन 2026 में भी सामूहिक सहयोगियों के योगदान से ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया. श्री शिवगंज जैन संघ, पुणे का नेटवर्क पूरे पुणे जिले में विद्यमान है और संघ में 480 परिवार इसके आजीवन सदस्य है.