कांग्रेस के नये मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का साेनिया गांधी द्वारा उद्घाटन

16 Jan 2025 22:02:44
 

Congress 
 
252 कराेड़ से बने कांग्रेस मुख्यालय का साेनिया गांधी ने किया उद्घाटन. कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का बुधवार काे कांग्रेस संसदीय दल की नेता साेनिया गांधी ने फीता काटकर नए मुख्यालय का उद्घाटन किया, जबकि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने झंडा फहराया. इस माैके पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगाेपाल सहित तमाम पार्टी नेता माैजूद रहे.इंदिरा गांधी भवन 9, काेटला राेड, नई दिल्ली यह कांग्रेस पार्टी का नया पता है. साेनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बुधवार काे इसका उद्घाटन किया. करीब 46 साल बाद पार्टी ने अपना पता बदला है. इससे पहले पुराना ऑफिस 24, अकबर राेड था.नए ऑफिस की आधारशिला 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह और साेनिया गांधी ने रखी थी. यह भाजपा मुख्यालय से 500 मीटर दूर है. इसे बनने में 252कराेड़ रुपए लगे. भाजपा दफ्तर डेढ़ साल में बना था.
 
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 2019 में कहा था- भाजपा मुख्यालय 700 कराेड़ में बना है. भाजपा देशभर में 768 ऑफिस बना रही है.
इनमें से 563 ऑफिस बनकर तैयार हैं, जबकि 96 पर काम चल रहा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले साल अगस्त में इसकी जानकारी दी थी. जब यही सवाल हमने कांग्रेस के मीडिया काेऑर्डिनेटर अमरीश रंजन से की ताे उन्हाेंने बताया- दिल्ली के अलावा, हर राज्य और जिले में पार्टी दफ्तर हैं. कुछ ब्लाॅक ऑफिस भी हैं. लेकिन उन्हें नंबर नहीं पता. कांग्रेस के नए ऑफिस का मेन एंट्रेंस सामने नहीं, बल्कि पीछे के दरवाजे से है. इसकी वजह भाजपा है. दरअसल, ऑफिस का फ्रंट एंट्रेंस दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर है. ऐसे में एड्रेस पर यह नाम आता, इसलिए पार्टी ने फ्रंट एंट्रेंस के बजाय बैकडाेर एंट्री यानी पिछले दरवाजे से एंट्रेंस चुना, जाे काेटला राेड पर खुलता है.
Powered By Sangraha 9.0