राहुल ने खाेली केजरीवाल की पाेल

    16-Jan-2025
Total Views |
 
 

RG 
 
लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में गंदगी काे लेकर मंगलवार काे आम आदमी पार्टी (आप) के संयाेजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और रिठाला में गंदगी का वीडियाे जारी कर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह केजरीवाल की पेरिस जैसी दिल्ली है.राहुल गांधी मकर संक्राति कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए रिठाला पहुंचे थे और वहीं पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नाले और वहां माैजूद गंदगी काे देखने पहुंचे. इस दाैरान रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी माैजूद थे. बजबजाते नाले और गंदगी का वीडियाे ‘एक्स’ पर साझा करते हुए गांधी ने कहा, यह है केजरीवाल जी की ‘चमकती दिल्ली- पेरिस जैसी दिल्ली’ एक्स पर साझा किये वीडियाे में राहुल गांधी एक गंदे नाले के बगल में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियाें के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियाे काे साफ कराे दिल्ली हैशटैग दिया गया है. बत्तीस सेकंड के इस वीडियाे में राहुल गांधी गंदे नाले की तरफ इशारा करके कहते हैं, ‘देखाे दिल्ली देखाे। यह चमकती हुई दिल्ली है!’ यह बिल्कुल पेरिस जैसी दिल्ली है! सब जगह यही हाल है. यही दिल्ली है.