भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियाें में आ गए हैं.उन्हाेंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाे दिल्ली की सड़काें पर हिरणी के जैसे घूम रही हैं.रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में सभा काे संबाेधित करते हुए कहा, यहां सड़क की हालत खराब है, 4 साल से लाेग नरक भाेग रहे हैं. आतिशी अब गलियाें में घूम रही हैं. वाे ऐसे घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी भागती है.काेई मां-बहन मिल जाए ताे भाग कर ऐसे मिलती हैं जैसे कुंभ के मेले में बिछड़ गई बहन से मिलती है.4 साल से कहां थीं, तब आपकाे इनपर रहम नहीं आती है. आतिशी ने नाम बदल लिया, सिंह लिख लिया लेकिन नाॅमिनेशन में आतिशी मार्लेना लिख लिया. ये दाेहरा चरित्र है.
आप ने बिधूड़ी पर साधा निशाना बिधूड़ी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्हाेंने कहा, गालीबाज पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विराेधी साेच. दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दाेबारा की अपमानजनक टिप्पणी.दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी काे माफ नहीं करेंगे.पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान इससे पहले 5 जनवरी काे बिधूड़ी ने आतिशी पर विवादित बयान दिया था. उन्हाेंने कहा,आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले यह मार्लेना थीं अब सिंह हाे गईं. इसके साथ ही बिधूड़ी ने कहा था, लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़काें काे हेमा मालिनी के गालाें जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपकाे विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. बिधूड़ी के दाेनाें ही बयानाें काे लेकर काफी विवाद हुआ.