हत्याराेपी वाल्मिक कराड़ काे 7 दिनाें के लिए SIT कस्टडी में दिया गया है. बीड़ डिस्ट्र्निट काेर्ट की विशेष ‘मकाेका’ काेर्ट में सुनवाई हुई. बताया जा रहा है कि काेर्ट के बाहर कराड़ समर्थकाें व विराेधियाें ने जमकर नारेबाजी की. वहीं कराड़ के समर्थन में परली दूसरे दिन भी बंद रहा. बाजार में दुकानें नहीं खुलीं.फिराैती मामले के आराेपी और धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड की रिमांड सुनवाई अब केज काेर्ट के बजाय बीड़ जिला काेर्ट के विशेष ‘मकाेका’काेर्ट में हुई. सुनवाई के दाैरान जांच अधिकारियाें की ओर से काेर्ट के सामने नए दावे और जानकारियां पेश की गईं. दाेनाें पक्षाें की दलीलें सुनने के बाद काेर्ट ने वाल्मिक कराड काे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस बीच SIT ने 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी. वाल्मिक कराड काे विशेष ‘मकाेका’ अदालत ने 7 दिनाें के लिए SIT हिरासत में भेज दिया है. यह हिरासत ‘मकाेका एक्ट’ के तहत दी गई है.
क्या इन 7 दिनाें के दाैरान वाल्मिक कराड संताेष देशमुख हत्याकांड में शामिल थे? इसके साथ ही SIT विभिन्न मामलाें की जांच करेगी.वाल्मिक कराड काे जेल ले जाते व्नत बीड़ काेर्ट के बाहर जाेरदार नारे लगाए गए. इस दाैरान वाल्मिक कराड़ के समर्थकाें और विराेधियाें ने एक-दूसरे के सामने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने वाल्मिक कराड समर्थकाें काे हिरासत में लिया है.जब वाल्मिक कराड़ काे केज से बीड़ लाया जा रहा था, तभी चार अज्ञात वाहन पुलिस के काफिले में घुस गये. सुनवाई पूरी हाेने के बाद जब वाल्मिक कराड़ काे जेल ले जाया जा रहा था ताे काेर्ट एरिया में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं पुलिस बेड़े में घुसे अज्ञात वाहनाें व ड्राइवराें की पुलिस तलाश कर रही है. जज ने जांच अधिकारियाें के दावाें पर भी सवाल उठाए. उनके वकील ने काेर्ट में दलील दी थी कि किसी भी आराेपी ने वाल्मिक कराड़ का नाम नहीं लिया है. क्या सिर्फ एक फाेन काॅल के आधार पर वाल्मिक कराड़ काे हत्या और फिराैती मामले में आराेपी बना दिया.