शिवाजीनगर, 15 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
लोकमान्य मल्टिपर्पज को-ऑप सोसायटी लि. और पद्मश्री डॉ. मनोहर डोळे मेडिकल फाउंडेशन के गैलेक्सी आई हॉस्पिटल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. तदनुसार इस समझौते के माध्यम से लोकमान्य सोसायटी के ग्राहक-सदस्यों को विभिन्न उपचारों और परीक्षणों के लिए छूट और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. लोकमान्य सोसायटी के ग्राहक- सदस्य वर्ग में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की संख्या भी बड़ी है. लोकमान्य सोसाइटी द्वारा सभी ग्राहक-सदस्यों और उनके परिवारों के लिए नेत्र परीक्षण, उपचार और सर्जरी की विशेष सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से गैलेक्सी आई हॉस्पिटल के साथ यह समझौता किया गया है. इस समझौते के अनुसार, लोकमान्य सोसायटी के ग्राहकों और सदस्यों को गैलेक्सी आई हॉस्पिटल में सभी नेत्र जांचों और उपचारों पर 50% की छूट प्रदान की जाएगी, जबकि सदस्यों के परिवारों को 25% की छूट प्रदान की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सदस्य अपनी निकटतम लोकमान्य सोसायटी शाखा से संपर्क कर सकते हैं या 8087808797 पर कॉल कर सकते हैं. लोकमान्य सोसायटी ने उपभोक्ता सदस्यों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. इस समझौते के बारे में अधिक जानकारी देते हुए लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसायटी लि. के पुणे मंडल प्रबंधक सुशील जाधव ने कहा कि सदस्यों और उनके परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेना चाहिए. लोकमान्य सोसायटी ने सभी की स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए रियायती दरों पर स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है.