युवा उद्यमी पुनीत बालन को ‌‘रसिकाग्रणी‌’ पुरस्कार प्रदान

स्वर्गीय दाजीकाका गाडगिल की स्मृति में विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए किए गए सम्मानित

    16-Jan-2025
Total Views |
 
 
punit
 
 
 
शिवाजीनगर, 15 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन को उनके सामाजिक कार्यों के लिए स्वर झंकार महोत्सव में रसिकाग्रणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पं. अतुल कुमार उपाध्ये, पं. विजय घाटे और पद्मश्री हरिहरन द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. स्वर झंकार संगीत महोत्सव देश के अधिकांश शहरों में आयोजित किया जाता है. पुणे में इस महोत्सव का यह सोलहवां वर्ष है. संगीत उद्योग के कई दिग्गज कलाकारों ने इस महोत्सव में प्रदर्शन किया है. इस महोत्सव में पुनीत बालन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अद्वितीय सामाजिक कार्यों को मान्यता देते हुए उपाध्ये वायलिन स्कूल द्वारा स्वर्गीय दाजी काका गाडगिल की स्मृति में पुनीत बालन को रसिकाग्रणी सम्मान से सम्मानित किया गया.
 
इस अवसर पर जावेद अली, राहुल देशपांडे, राजस उपाध्ये और तेजस उपाध्ये भी उपस्थित थे. हिंदुस्तान में प्रथम सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी के रूप में कार्य करते हुए पुनीत बालन ने कोविड महामारी के दौरान सार्वजनिक गणेशोत्सव में मदद का बड़ा काम किया. इसी के साथ उनके विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें स्वर झंकार महोत्सव में सम्मानित किया गया. पुनीत बालन ने हर क्षेत्र में किए कई सराहनीय कार्य पुनीत बालन ने मातोश्री इंद्राणी बालन फाउंडेशन के माध्यम से कश्मीर घाटी में बंद पड़े 15 भारतीय सेना स्कूलों के जीर्णोद्धार, पुनः खोलने और संचालन के लिए सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
 
इसके अलावा, वे दिव्यांग छात्रों के लिए एक स्कूल भी चलाते हैं. बालन की संस्था और व्यक्तिगत सहयोग भी आतंकवादी हमलों के शिकार बच्चों को खेल से लेकर विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करती है. इसके अलावा, वह पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से उभरते खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी आवश्यक सहायता भी प्रदान करते हैं. उन्होंने कश्मीर में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने का काम किया. इसके अलावा, बालन हमेशा जरूरतमंद मरीजों की मदद, विभिन्न त्यौहारों और धार्मिक गतिविधियों में बहुमूल्य कार्य करते हैं.
 
 भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन
 
स्वर झंकार संगीत महोत्सव में रसिकाग्रणी पुरस्कार से सम्मानित होकर मुझे बहुत खुशी हुई. मेरे सामाजिक कार्य के लिए मिले इस पुरस्कार ने निश्चित रूप से मुझे भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है. मुझे इस पुरस्कार के लिए चुनने के लिए मैं आयोजकों का बहुत आभारी हूं - पुनीत बालन, युवा व्यवसायी
 
पुनीत बालन ने हर कला को प्रोत्साहित किया
 
यह पुरस्कार अब तक संगीत उद्योग में काम करने वाले और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले कई दिग्गजों को दिया जा चुका है. उद्यमी पुनीत बालन स्वयं संगीत उद्योग में नहीं हैं, लेकिन संगीत के क्षेत्र में हर कला को संगीत महोत्सव और गणेशोत्सव जैसे त्यौहारों के माध्यम से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. समाज में बहुत से अमीर लोग हैं, लेकिन, बालन जैसे दानशील व्यक्तित्व बहुत कम हैं. इसलिए, संस्था ने उन्हें इस वर्ष के पुरस्कार के लिए चुना.
 
- पं. अतुल कुमार उपाध्ये, सुप्रसिद्ध कलाकार