पुणे-जोधपुर ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए

समस्त राजस्थानी समाज संघ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर की मांग

    16-Jan-2025
Total Views |
 
 
rajsathani
 
 
पुणे, 15 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे से सीधे जोधपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन चलाए जाने की मांग समस्त राजस्थानी समाज संघ ने की. इस मांग का ज्ञापन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को समस्त राजस्थानी समाज संघ के संस्थापक अध्यक्ष मगराज राठी के नेतृत्व में सौंपा गया. इस अवसर पर उमेश सीरवी, चंदाराम सीरवी, हरीश सोनी, सुरेश धर्मावत, सुखदेव सिंह चारण और दुर्गादास जी सहित आदि गणमान्य उपस्थित थे. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रेन नंबर 11090 जो पुणे से जोधपुर जाती है. यह ट्रेन साप्ताहिक है. इस प्रतिदिन चलाए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है. इससे पहले भी सांसद पीपी चौधरी तथा गजेंद्रसिंह शेखावत को भी इस बारे में ज्ञापन दिया गया है.
 
इसके बाद पुणे- बीकानेर ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई. लेकिन पुणे-जोधपुर ट्रेन अभी तक शुरु नहीं की गई है. इसलिए ट्रेन को प्रतिदिन किया जाए तथा चिंचवड़ में भी स्टापेज दिया जाए. इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्दी से जल्दी इस ट्रेन को डेली किए जाने का आश्वासन समस्त राजस्थानी समाज संघ को दिया गया. पुणे में रहते हैं 10 लाख से ज्यादा राजस्थानी लोग समस्त राजस्थानी समाज संघ संस्थापक अध्यक्ष मगराज एम. राठी ने बताया कि पुणे में राजस्थान के 10 लाख लोग निवास करते हैं लेकिन यहां से राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेन नाममात्र ही हैं इसलिए राजस्थानी लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है, इस ट्रेन की जिस दिन बुकिंग होती है उसके दो घंटे में ही वह फुल हो जाती है. जबकि पुणे से राजस्थान जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए इस ट्रेन को अविलंब डेली किया जाए.
 
 त्यौहारों पर होती है ज्यादा भीड़
 
पुणे से राजस्थान जाने वाले राजस्थानी लोगों के साथ ही अन्य टूरिस्ट भी राजस्थान को देखने के लिए जाते हैं. उनके प्रमुख डेस्टीनेशन जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और अन्य स्थान होते हैं. इसके अलावा शादी-ब्याह के सीजन में भी इन ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. इस भीड़ से मुक्ति दिलाने के लिए पुणे-जोधपुर वीकली ट्रेन को नियमित किया जाना चाहिए