स्केटिंग और टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयाेजन

    16-Jan-2025
Total Views |
 
 

sports
 
सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन द्वारा आयाेजित क्रीड़ा महाेत्सव के तहत स्केटिंग और टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयाेजन शनिवार और रविवार काे संपन्न हुआ. यह क्रीड़ा महाेत्सव 3 नवंबर से 2 फरवरी तक चलने वाला है. स्केटिंग चैंपियनशिप का आयाेजन विमाननगर स्थित स्केटिंग ट्रैक पर हुआ, जबकि टेबल टेनिस चैंपियनशिप खराड़ी के पठारे इंडाेर स्टेडियम में आयाेजित की गई.
स्केटिंग प्रतियाेगिता में 419 प्रतिभागियाें ने भाग लिया, जबकि टेबल टेनिस प्रतियाेगिता में 367 खिलाड़ियाें ने हिस्सा लिया. यह प्रतिभागी खराड़ी, विमाननगर, कल्याणीनगर, वड़गांवशेरी, धानाेरी, येरवड़ा और लाेहगांव जैसे इलाकाें से आए थे. इन खेलाें के दाैरान दर्शकाें के रूप में माता-पिता और अभिभावकाें की भी भारी उपस्थिति रही.सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र बापूसाहेब पठारे ने कहा, हर साल एसपीएफ क्रीड़ा स्पर्धा का आयाेजन करते हुए हमें बहुत खुशी हाेती है.
 
इस महाेत्सव के माध्यम से न्यू पुणे के विभिन्न इलाकाें के लाेग एक मंच पर आते हैं और खेलाें में भाग लेते हैं. स्केटिंग में बच्चाें का काैशल देखकर हम चकित रह गए. वे अत्यंत फुर्ती और चतुराई के साथ खेलते हैं.यह महाेत्सव न केवल क्रीड़ा संस्कृति काे बढ़ावा देता है, बल्कि नागरिकाें के बीच एकता और भाईचारे की भावना भी विकसित करता है.टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन वड़गांवशेरी के विधायक बापूसाहेब पठारे के हाथाें हुआ. उन्हाेंने प्रतिभागियाें काे शुभकामनाएं देते हुए कहा, सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन अपने क्षेत्र में खेल संस्कृति काे बढ़ावा देने और हर खेल काे प्राेत्साहन देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह क्रीड़ा प्रेमियाें काे एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है.एसपीएफ क्रीड़ा स्पर्धा में अन्य खेलाें का भी आयाेजन क्रीड़ा महाेत्सव के तहत स्केटिंग और टेबल टेनिस के अलावा स्विमिंग, लाॅन टेनिस, वाॅलीबाॅल, बाॅक्स फुटबाॅल, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे आउटडाेर खेलाें के साथ-साथ चैस (बुद्धिबल), कैरम जैसे इंडाेर गेम्स का भी समावेश किया गया है. फाउंडेशन ने नागरिकाें से इन प्रतियाेगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया है.