कोथरूड, 17 जनवरी (आ. प्र.)
कोथरूड स्थित स्थानक भवन में आकुर्डी-निगड़ी-प्राधिकरण श्री संघ के न्यासी मंडल ने पूज्य गुरु भगवंत के दर्शन, प्रवचन एवं मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर होली चातुर्मास हेतु निवेदन प्रस्तुत किया. पू. गुरुदेव बरसादाता गौतम मुनिजी म. सा. ने इस अनुरोध को स्वीकृत किया तथा घोषणा की कि होली चातुर्मास आकुर्डी-निगड़ी-अधिकार श्री संघ को प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर पू. गौतम मुनिजी ने अपने प्रवचन में अहंकार को त्यागने तथा विनम्र एवं संयमित बने रहने के महत्व पर बल दिया. इसके अलावा पू. चेतन मुनिजी ने कहा कि, ज्ञान सबसे अधिक प्रकाश देने वाली चीज है तथा उन्होंने अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर जीवन को उज्ज्वल बनाने की सलाह दी. आकुर्डी-निगड़ी-प्राधिकरण श्री संघ की ओर से संघ अध्यक्ष सुभाष लालवानी ने गुरु चरणों की प्रार्थना की. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष विजय गांधी, कोषाध्यक्ष नेनसुख मांडोत, महासचिव राजेंद्रजी छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष जवाहर मुथा, ट्रस्टी पोपटलाल कर्नावट, सूर्यकांत मुथियां, मोतीलाल चोरड़िया, राजेंद्र कटारिया और प्रकाश मुणोत उपस्थित थे. कोथरूड श्री संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश लोढ़ा एवं ट्रस्टी ईेशरजी छाजेड़ ने आकुर्डी श्री संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस अवसर पर पू. गौतम मुनिजी ने अपने प्रवचन में अहंकार को त्यागने तथा विनम्र एवं संयमित बने रहने के महत्व पर बल दिया.