सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध

18 Jan 2025 14:43:24
dvdv
 
पिंपरी, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दिव्यांग भाई-बहन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. दिव्यांगों के पंखों को मजबूत करने का काम सरकार करेगी. उन्हें सक्षम बनाने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाएंगे. दिव्यांगों की भलाई के लिए, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया. महाराष्ट्र के 36 जिलों में जिला नियोजन समिति के निधि का एक हिस्सा दिव्यांगों के लिए खर्च किया जाएगा, इस पर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाकर उनके सशक्तिकरण के उद्देश्य से पिंपरीचिंचव ड मनपा और दिव्यांग भवन द्वारा 17 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक पर्पल जल्लोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री पवार के हाथों हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के आयुक्त शेखर सिंह और उनकी पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी. पर्पल जल्लोष दिव्यांगों और समाज के अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए एक महा उत्सव है. इसे हर व्यक्ति को देखना और अनुभव करना चाहिए, खासकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को, उन्होंने स्पष्ट किया.इस मौके पर केंद्रीय सचिव राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान परांजपे स्कीम के प्रबंध निदेशक शशांक परांजपे, यूनिसेफ के संजय सिंह, अभिनेता दर्शिल सफारी को विशेष सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के आयुक्त शेखर सिंह ने दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और दिव्यांग भवन की जानकारी दी. दिव्यांगों के प्रतिनिधि मानव कांबले ने भी अपने विचार व्यक्त किए.आभार का प्रदर्शन अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. धनंजय भोले ने किया.दिव्यांगों के लिए निधि की व्यवस्था की जाएगी मार्च में राज्य का बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में दिव्यांगों के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निधि की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा जिला नियोजन समिति के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए निधि दी जाती है. आगामी दिनों में राज्य के 36 जिलों में जिला नियोजन समिति के निधि का कुछ हिस्सा केवल दिव्यांगों के लिए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा राज्य द्वारा शुरू किए गए दिव्यांग कल्याण विभाग के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति करने के प्रयास किए जाएंगे.  
 
दिव्यांगों के प्रमाणपत्र के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा
अभी पिंपरी-चिंचवड़ के वाईसीएम अस्पताल में दिव्यांगों को प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं. ससून अस्पताल में भी प्रमाणपत्र दिए जाते हैं. उपजिला अस्पताल में भी दिव्यांगों को प्रमाणपत्र देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा. दिव्यांगों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना, रोजगार कार्यक्रम आयोजित करना, स्वास्थ्य उपायों पर भी जोर दिया जाएगा.
पर्पल जल्लोष प्रोजेक्ट की सराहना
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मौके पर पर्पल जल्लोष प्रोजेक्ट की सराहना की. उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के स्टॉल और प्रदर्शन का दौरा किया. इस कार्यक्रम में नई-नई चीजें देखने को मिलीं, उन्होंने बताया. साथ ही, उन्होंने यह अपील की कि इस प्रकार का कार्यक्रम केवल दिव्यांगों तक सीमित न रखकर, सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.  
 
 मुंबई में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठीक
वाल्मिक कराड प्रकरण में सीआईडी और एसआईटी को, किसी भी दबाव में नहीं आना है, निष्पक्ष जांच करनी है, ऐसा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कोई सवाल नहीं उठा. यह बात अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पिंपरी में कहा. वे शुक्रवार को पिंपरीचिंचव ड में एक कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. अजित पवार ने कहा कि विभिन्न लोग विभिन्न जानकारी देते ह्‌ैं‍. इस जानकारी के बाद सीआईडी और एसआईटी जांच करेंगे. अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ. इसके बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था बिगड़ी, ऐसी खबरें मीडिया ने बिना सही जानकारी के चलाईं. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना हमारा प्रयास है. आरोपी कैमरे में कैद हो गया है. हमलावर अंदर कैसे घुसा? क्या वह चोरी के उद्देश्य से गया था, या इसमें किसी और का हाथ था, इस पर पुलिस द्वारा जांच जारी है.
नारायण गांव की दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
 नारायण गांव की दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा को लेकर उपाय कर रही है. स्पीड चेक, कैमरे, लगाए गए हैं. नारायण गांव की दुर्घटना दुखद है. इसमें 9 लोगों की जानें गईं हैं. जो ठीक नहीं है. मैं घटना की पूरी जानकारी लूंगा. और इस पर कार्रवाई की जाएगी. यह बात उपमुख्यमंत्री ने कही.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0