पिंपरी, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज और इंद्रायणी नदी की स्वच्छता व संरक्षण का संदेश देने वाली इंद्रायणी रिव्हर सायक्लोथॉन इस बार महाकुंभ मेले को समर्पित की गई है. यह जानकारी भाजपा नेता व भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे ने दी. उन्होंने कहा कि भक्ति- संस्कृति-परंपरा थीम के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से और अविरत श्रमदान, सायकल मित्र-पुणे, महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन, शिवांजली सखी मंच तथा कई पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त प्रयास से मइंद्रायणी रिव्हर सायक्लोथॉनफ का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन भोसरी के गांव जत्रा मैदान में आने वाले रविवार, 19 जनवरी को किया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और युवाओं में साइक्लिंग व नियमित व्यायाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा उद्देश्य है. 2017 से हर साल हम मइंद्रायणी रिव्हर सायक्लोथॉनफ का आयोजन कर रहे ह्ैं. यह सायक्लोथॉन का नौवां वर्ष है. श्रीक्षेत्र आळंदी और श्रीक्षेत्र देहू जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली इंद्रायणी नदी का महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय में विशेष महत्व है. नदी प्रदूषण के कारण इंद्रायणी का अस्तित्व खतरे में है. इस पवित्र नदी को फिर से उसका गौरव दिलाने के लिए ‘इंद्रायणी रिवर सायक्लोथॉन' अभियान शुरू किया गया है. इस वर्ष का महाकुंभ मेला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है.
नदी संरक्षण को लेकर किया गया आयोजन 12 साल बाद होने वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है. इस वजह से इस साल की ‘इंद्रायणी रिवर सायक्लोथॉन' महाकुंभ मेले को समर्पित की गई है. इस बार इस आयोजन के लिए भक्ति-संस्कृति-परंपरा थीम रखी गई है. नदी की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महान उद्देश्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए्. पर्यावरण संरक्षण का संदेश सभी के दिलों में जगाने के लिए यह पहल की जा रही है. - महेश लांडगे, विधायक, भोसरी